इस हफ्ते शेयर बाजार में इन फैक्टर्स का दिख सकता है असर, कंसॉलिडेशन के भी आसार

फेडरल रिजर्व के फैसले, बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ जापान की मॉनिटरी पॉलिसी के नतीजों, मैन्युफैक्चरिंग एंड सर्विसेज के PMI आंकड़े, अमेरिकी जीडीपी, आईपीओ आदि अगले हफ्ते शेयर बाजार के नतीजों को प्रभावित करेंगे। पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 0.5 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 82,133 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 में 0.4 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही

अपडेटेड Dec 15, 2024 पर 8:44 PM
Story continues below Advertisement
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शेयर बाजार में व्यापक रेंज में कंसॉलिडेशन देखने को मिल सकता है।

फेडरल रिजर्व के फैसले, बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ जापान की मॉनिटरी पॉलिसी के नतीजों, मैन्युफैक्चरिंग एंड सर्विसेज के PMI आंकड़े, अमेरिकी जीडीपी, आईपीओ आदि अगले हफ्ते शेयर बाजार के नतीजों को प्रभावित करेंगे। पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 0.5 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 82,133 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 में 0.4 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में वेल्थ मैनेजमेंट के हेड सिद्धार्थ खेमका ने बताया, 'हमें उम्मीद है कि शेयर बाजार में व्यापक रेंज में कंसॉलिडेशन देखने को मिल सकता है। साथ ही, सेक्टर आधारित गतिविधियों और स्टॉक आधारित एक्शन की वजह से धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।' जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर के मुताबिक, बाजार में बॉटम फिशिंग स्ट्रैटेजी जारी रहेगी।

इस हफ्ते बाजार की नजर इन गतिविधियों पर रह सकती है:


FOMC की बैठक और अमेरिकी जीडीपी

ग्लोबल स्तर पर सभी निवेशकों की नजर 19 दिसंबर को होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक पर रहेगी। ज्यादातर एक्सपर्ट्स को ब्याज दर में 0.25 पर्सेंट की कटौती की उम्मीद है। हालांकि, इनफ्लेशन से जुड़े संभावित जोखिम को ध्यान में रखते हुए ऐसा नहीं भी हो सकता है। इसके अलावा, कैलेंडर ईयर 2024 की तीसरी तिमाही के अमेरिकी जीडीपी आंकड़ों पर भी फोकस रहेगा।

बैंक ऑफ इग्लैंड की बैठक

बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ जापान की मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक भी अगले हफ्ते होगी। दोनों केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों को स्थिर रखे जाने का अनुमान है।

ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा

पॉलिसी मीटिंग के अलावा, इस हफ्ते अमेरिका, जापान और यूरोप के कुछ देशों के मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज पीएमआई आंकड़ों पर भी नजर रहेगी। इसके अलावा, अमेरिका में मंथली रिटेल सेल्स, इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन, पर्सनल इनकम, साप्ताहिक जॉब डेटा आदि पर भी निवेश की नजर होगी। साथ ही, यूरोप, ब्रिटेन और जापान के इनफ्लेशन आंकड़ों पर भी नजर होगी।

डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा

घरेलू मोर्चे पर बात करें, तो दिसंबर के मैन्युफैक्चरिंग एंड सर्विसेज पीएमआई फ्लैश डेटा पर बाजार की नजर होगा। थोक महंगाई दर के नवंबर के आंकड़ों का ऐलान 16 दिसंबर को होगा। इसके अलावा, बाजार पर फॉरेक्स रिजर्व के आंकड़ों का भी असर दिख सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।