Get App

इस हफ्ते शेयर बाजार में इन फैक्टर्स का दिख सकता है असर, कंसॉलिडेशन के भी आसार

फेडरल रिजर्व के फैसले, बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ जापान की मॉनिटरी पॉलिसी के नतीजों, मैन्युफैक्चरिंग एंड सर्विसेज के PMI आंकड़े, अमेरिकी जीडीपी, आईपीओ आदि अगले हफ्ते शेयर बाजार के नतीजों को प्रभावित करेंगे। पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 0.5 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 82,133 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 में 0.4 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 15, 2024 पर 8:44 PM
इस हफ्ते शेयर बाजार में इन फैक्टर्स का दिख सकता है असर, कंसॉलिडेशन के भी आसार
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शेयर बाजार में व्यापक रेंज में कंसॉलिडेशन देखने को मिल सकता है।

फेडरल रिजर्व के फैसले, बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ जापान की मॉनिटरी पॉलिसी के नतीजों, मैन्युफैक्चरिंग एंड सर्विसेज के PMI आंकड़े, अमेरिकी जीडीपी, आईपीओ आदि अगले हफ्ते शेयर बाजार के नतीजों को प्रभावित करेंगे। पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 0.5 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 82,133 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 में 0.4 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में वेल्थ मैनेजमेंट के हेड सिद्धार्थ खेमका ने बताया, 'हमें उम्मीद है कि शेयर बाजार में व्यापक रेंज में कंसॉलिडेशन देखने को मिल सकता है। साथ ही, सेक्टर आधारित गतिविधियों और स्टॉक आधारित एक्शन की वजह से धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।' जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर के मुताबिक, बाजार में बॉटम फिशिंग स्ट्रैटेजी जारी रहेगी।

इस हफ्ते बाजार की नजर इन गतिविधियों पर रह सकती है:

FOMC की बैठक और अमेरिकी जीडीपी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें