Dalmia Bharat- JP Associates Deal: 5666 करोड़ के सौदे पर निगेटिव रिस्पांस, इस कारण शेयरों में बिकवाली का दबाव

Dalmia Bharat- JP Associates Deal: सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डालमिया भारत (Dalmia Bharat) ने जयप्रकाश एसोसिएट्स (Jaiprakash Associates- JP Associates) के सीमेंट, क्लिंकर और पॉवर प्लांट को खरीदने के लिए सौदा किया है। इस सौदे के ऐलान के अगले दिन शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है

अपडेटेड Dec 13, 2022 पर 2:39 PM
Story continues below Advertisement
एक दिन पहले Dalmia Bharat, JP Associates और JP Power के शेयरों में अच्छी तेजी थी लेकिन आज इनमें दबाव दिख रहा है। (Image- Pixabay)
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Dalmia Bharat- JP Associates Deal: सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डालमिया भारत ने जयप्रकाश एसोसिएट्स (Jaiprakash Associates- JP Associates) के सीमेंट, क्लिंकर और पॉवर प्लांट को खरीदने के लिए सौदा किया है। इस सौदे के ऐलान के अगले दिन शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है। सौदे के ऐलान के दिन यानी 12 दिसंबर को डालमिया भारत, जेपी एसोसिएट्स और जेपी पॉवर के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे। वहीं आज इनमें बिकवाली का दबाव दिख रहा है। इनमें 6 फीसदी तक की गिरावट दिख रही है।

    जेपी एसोसिएट्स के शेयर आज बीएसई पर इंट्रा-डे में करीब 6 फीसदी की गिरावट के साथ 10.81 रुपये (JP Associates Share Price), जेपी पॉवर चार फीसदी की फिसलन के साथ 7.90 रुपये के भाव (JP Power Share Price) पर फिसल गया था। वहीं डालमिया भारत की भी हालत अच्छी नहीं है और इसके शेयर भी इंट्रा-डे में इंट्रा-डे में करीब 3 फीसदी टूटकर 1807 रुपये के भाव (Dalmia Bharat Share Price) पर फिसल गए थे।

    IT Stocks: 2008 के बाद से सबसे बुरी स्थिति में आईटी स्टॉक्स, आगे भी इन कारणों से दिख रहा दबाव


    बाजार को क्यों नहीं हो रहा सौदे पर भरोसा

    डालमिया भारत और जेपी एसोसिएट्स के बीच 5666 करोड़ रुपये का बड़ा सौदा हुआ है। इससे दोनों ही पक्ष फायदे में हैं। हालांकि सौदे के लिए पैसों का इंतजाम कैसे होगा, इसे लेकर कुछ स्पष्ट नहीं है। वहीं सवाल यह भी उठ रहा है कि जेपी एसोसिएट्स के सीमेंट कारोबार को खरीदने के लिए अल्ट्राटेक सीमेंट और अंबुजा सीमेंट जैसी कंपनियां पीछे क्यों हटी है। वहीं अगर सौदा पूरा हो जाता है तो इसके बाद भी सीमेंट प्लांट में निवेश करना होगा यानी डालमिया भारत का खर्च बढ़ेगा। लाइमस्टोन रिजर्व की डिटेल भी साफ नहीं है।

    वहीं जेपी एसोसिएट्स पर भारी-भरकम कर्ज है और एक तरह से इसे एसबीआई एनसीएलटी में घसीट सकता है। ऐसे में डील को पूरा करने के लिए लेनदारों की मंजूरी बाकी है। इन सब वजहों से इस सौदे की दोनों तरफ की पार्टियों के शेयरों में दबाव दिख रहा है। एक दिन पहले Dalmia Bharat, JP Associates और JP Power के शेयरों में अच्छी तेजी थी लेकिन आज इनमें दबाव दिख रहा है।

    Aditya Birla Group बेच रही अपनी इंश्योरेंस-ब्रोकरेज इकाई? बाजार ने दिया निगेटिव रिस्पांस

    क्या है Dalmia Bharat और JP Associates के बीच का सौदा

    डालमिया भारत ने जयप्रकाश एसोसिएट्स के सीमेंट, क्लिंकर और पॉवर प्लांट को खरीदने के लिए 5666 करोड़ रुपये का सौदा किया है। कंपनी ने इसकी जानकारी सोमवार को एक्सचेंज फाइलिंग में दी थी। इस सौदे के तहत डालमिया भारत जेपी एसोसिएट्स की 94 लाख टन की सीमेंट कैपेसिटी प्लांट, 67 लाख टन की क्लिंकर कैपेसिटी प्लांट और 280 मेगावॉट का थर्मल पॉवर प्लांट खरीदेगी। ये सभी प्लांट मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हैं।

    सौदे से दोनों पार्टियों को क्या हैं फायदे, यहां डिटेल्स में पढ़ें-

    जेपी एसोसिएट्स कर्ज चुकता करने के लिए यह सौदा कर रही है। यह सौदा इस मामले में जेपी एसोसिएट्स के लिए फायदेमंद है कि एसबीआई कर्ज को लेकर इसे एनसीएलटी में नहीं घसीटेगा। जेपी एसोसिएट्स और जेपी पॉवर वेंचर्स ने अक्टूबर में अपनी विनिवेश योजना को मंजूरी दे दी थी। अक्टूबर 2022 के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इस पर 28,648 करोड़ रुपये का कर्ज था।

    Jeevan Deep Vishawakarma

    Jeevan Deep Vishawakarma

    First Published: Dec 13, 2022 2:35 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।