आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) की वित्तीय सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी आदित्य बिड़ला कैपिटल (Aditya Birla Capital) के ढांचे में बदलाव की तैयारी चल रही है। इसे लेकर कुमार मंगलम बिड़ला की आदित्य बिड़ला कैपिटल की इंश्योरेंस ब्रोकरेज इकाई आदित्य बिड़ला इंश्योरेंस ब्रोकर्स (Aditya Birla Insurance Brokers) को बेचा जा सकता है। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। आदित्य बिड़ला कैपिटल घरेलू मार्केट में लिस्ट है और इसके शेयर बीएसई पर 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 156 रुपये के भाव (Aditya Birla Capital Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं।
Aditya Birla Insurance Brokers को बेचने की योजना क्यों
आदित्य बिड़ला इंश्योरेंस ब्रोकर्स 19 साल पुरानी कंपनी है लेकिन इसका कारोबार मजबूती से आगे नहीं बढ़ रहा है। ऐसे में आदित्य बिड़ला कैपिटल इसे बेचने की योजना बना रही है। ये देश के सबसे बड़े कंपोजिट बीमा कंपनियों में शुमार है यानी कि यह जीवन और गैर-जीवन दोनों प्रकार की पॉलिसी बेचती है। हालांकि वित्त वर्ष 2021-21 में इसे सिर्फ 600 करोड़ रुपये का ही रेवेन्यू हासिल हुआ था।
ऐसे में आदित्य बिरला कैपिटल की सीईओ विशाखा मुल्ये ने इसे रीस्ट्रक्चर करने का फैसला किया ताकि शेयरहोल्डर्स के रिटर्न को बढ़ाया जा सके। इसके शेयर पांच साल पहले वर्ष 2017 में लिस्ट हुए थे लेकिन एंट्री प्राइस को कभी यह पार नहीं कर सका। हालांकि इस साल जून में जब से मूल्ये ने कंपनी की जिम्मेदारी संभाली है, तब से इसके शेयर 50 फीसदी मजबूत हो चुके हैं।
इसी वित्त वर्ष में सौदा पूरा करने की है कोशिश
सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कंपनी की योजना इसे 31 मार्च तक बेच देनेकी है। हालांकि इसके वैल्यूएशन को लेकर कोई आखिरी फैसला नहीं हुआ है। इसके अलावा बिक्री को लेकर भी अभी पक्के तौर पर कुछ तय नहीं हुआ है यानी कि इसे टाला जा सकता है। आदित्य बिड़ला ग्रुप ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है। आदित्य बिड़ला इंश्योरेंस ब्रोकर्स की वेबसाइट के मुताबिक यह कंपनियों और इंडिविजुअल्स को ब्रोकिंग और एडवायजरी सर्विसेज देती है। इसके अलावा यह री-इंश्योरेंस सॉल्यूशंस भी ऑफर करती है। इसके देश भर के 11 स्थानों पर 350 से अधिक कर्मी हैं।