Get App

13 नवंबर को ये 6 स्टॉक्स मचायेंगे धमाल, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई

Dalmia Bharat पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने BTST कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि कल कमाई के लिए Dalmia Bharat के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 1820 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा इसमें 1788 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। हालांकि इसमें 1780 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 12, 2024 पर 7:45 PM
13 नवंबर को ये 6 स्टॉक्स मचायेंगे धमाल, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई
DLF पर manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने STBT कॉल देते हुए कहा कि इसमें 740 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं

BTST/STBT Calls: सेंसेक्स, निफ्टी लगातार चौथे दिन गिरावट पर बंद हुए। आज के बाजार में सेंसेक्स 821 प्वाइंट गिरा तो निफ्टी 258 प्वाइंट फिसलकर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में गिरावट नजर आई। निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में गिरावट नजर आई। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिली। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में दबाव नजर आया। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कल इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल - Dalmia Bharat

प्रकाश गाबा ने बीटीएसटी कॉल देते हुए डालमिया भारत में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1788 रुपये के स्तर खरीदारी करें। इसमें 1820 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1780 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

JM Financial Services की सोनी पटनायक का STBT कॉल - Mahanagar Gas

सोनी पटनायक ने एसटीबीटी कॉल देते हुए महानगर गैस में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1377 रुपये के स्तर बिकवाली करें। इसमें 1340/1320 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1395 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें