DAM Capital Shares: डीएएम कैपिटल के शेयरों में आज 24 जुलाई को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 9 फीसदी तक लुढ़क गए। यह गिरावट कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया है। । हालांकि शुरुआती गिरावट के बाद शेयर में कुछ रिकवरी भी देखी गई। DAM कैपिटल ने बताया कि जून तिमाही में उसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 15.7% घटकर 30.85 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 36.6 करोड़ रुपये था। यह लगातार दूसरी तिमाही है जब कंपनी के रेवेन्यू में गिरावट देखी गई है।
