Get App

DAM Capital Shares: लगातार दूसरी तिमाही घटा कंपनी का रेवेन्यू, शेयर धड़ाम, 9% टूटा भाव

DAM Capital Shares: डीएएम कैपिटल के शेयरों में आज 24 जुलाई को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 9 फीसदी तक लुढ़क गए। यह गिरावट कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया है। । हालांकि शुरुआती गिरावट के बाद शेयर में कुछ रिकवरी भी देखी गई। DAM कैपिटल ने बताया कि जून तिमाही में उसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 15.7% घटकर 30.85 करोड़ रुपये रह गया

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 12:14 PM
DAM Capital Shares: लगातार दूसरी तिमाही घटा कंपनी का रेवेन्यू, शेयर धड़ाम, 9% टूटा भाव
DAM Capital Shares: जून तिमाही के दौरान कंपनी के मुनाफे और रेवेन्यू में भी भारी गिरावट आई

DAM Capital Shares: डीएएम कैपिटल के शेयरों में आज 24 जुलाई को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 9 फीसदी तक लुढ़क गए। यह गिरावट कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया है। । हालांकि शुरुआती गिरावट के बाद शेयर में कुछ रिकवरी भी देखी गई। DAM कैपिटल ने बताया कि जून तिमाही में उसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 15.7% घटकर 30.85 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 36.6 करोड़ रुपये था। यह लगातार दूसरी तिमाही है जब कंपनी के रेवेन्यू में गिरावट देखी गई है।

मुनाफे और मार्जिन में भारी गिरावट

कंपनी के शुद्ध मुनाफा में तो इससे भी बड़ी गिरावट आई। जून तिमाही के दौरान मुनाफा घटकर 23 लाख रुपये पर आ गया, जो पिछले साल 8.5 करोड़ रुपये रहा था। इससे भी निवशकों के बीच चिंता बढ़ी है। पिछले साल जून तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 36.03% था, जो इस बार घटकर सिर्फ 19.55% पर आ गया है। यह कई तिमाहियों में सबसे कमजोर मार्जिन है।

सेगमेंट वाइज प्रदर्शन

DAM कैपिटल ने बताया कि स्टॉक ब्रोकिंग बिजनेस से रेवेन्यू में 3.4% की मामूली बढ़त देखने को मिली, जो 18.04 करोड़ रुपये रहा। हालांकि इन्वेस्टमेंट बैंकिंग से होने वाले रेवेन्यू में 41.5% की बड़ी गिरावट आई, जो अब सिर्फ 9.1 करोड़ रुपये रह गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें