बाजार के संकेतों पर नजर रखने की सलाह देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा कि बाजारों को लगता है दरें लंबे समय तक ज्यादा रहेंगी। इस जमाने के निवेशकों को महंगी दरों की आदत नहीं है। 16 सालों तक निवेशकों ने मुफ्त इंटरेस्ट मनी के मजे लिए हैं। भारत अगल है, हमारे यहां कभी भी सस्ती दरें नहीं रहीं। सबसे सस्ता होम लोन भी 6.5-7% दर पर मिलता है। अगर इकोनॉमी महंगी दरों पर अच्छा कर सकती है तो ये तो मजबूत इकोनॉमी है।
आज के लिए निफ्टी पर रणनीति बताते हुए अनुज ने कहा कि बाजार अभी टूटा नहीं है। 19,480 के नीचे बंद होने पर ही बाजार टूटेगा। निफ्टी का पहला सपोर्ट 19,480 (कल का निचला स्तर) है जबकि इसका सबसे अहम सपोर्ट 19,255 (पिछली सीरीज का निचला स्तर) पर है। पोजीशनल शॉर्ट, इंट्राडे लॉन्ग बाजार में क्या काम कर रहा है?
उनका कहना है कि डे ट्रेडर्स 19,480 के ऊपर स्थिरता पर खरीदें और इसके लिए 19,450 का स्टॉपलॉस लगाए। 100+ अंकों से ज्यादा गिरावट के साथ खुले तो नए शॉर्ट नहीं करें। पोजीशनली 19,600 तक हर रैली में बिकवाली की सलाह होगी।
बैंक निफ्टी पर रणनीति बताते हुए अनुज ने कहा कि बैंक निफ्टी की वीकली ऑप्शन एक्सपायरी आज है। HDFC बैंक, ICICI बैंक, कोटक अब भी काफी कमजोर नजर आ रहे है। SBI सबसे मजबूत शेयर है। इसके बाद एक्सिस बैंक और दूसरे सरकारी बैंकों का नंबर आता है।
अनुज सिंघल के मुताबिक बैंक निफ्टी का पहला सपोर्ट 44,200 पर है जो कि (ऑप्शन के मुताबिक) नजर आ रहा है। वहीं बड़ा सपोर्ट 43,830 (पिछली सीरीज का निचला स्तर) पर है। स्थिरता आने तक निफ्टी बैंक में ट्रेड से बचें। आज निफ्टी बैंक में दोनों तरफ के ट्रेड मिलेंगे।
बजाज फाइनेंस में तेजी संभव
अनुज सिंघल का कहना है कि आज बजाज फाइनेंस stock of the day हो सकता है। काफी मजबूत Q2 तिमाही आंकड़े रहे है। नई लोन संख्या 67.6 लाख से 26% बढ़कर 85.3 लाख हुई है जबकि AUM 2.18 लाख करोड़ से 33% बढ़कर 2.90 लाख करोड़ पर पहुंची है। वहीं Q2 में AUM करीब 20,100 करोड़ बढ़ा है। Q2 में कंसो नेट लिक्विडिटी सरप्लस 11,400 करोड़ रहा। Q2 में डिपॉजिट बुक 39,422 करोड़ से 39% बढ़कर 54,800 करोड़ पर रहा।
अनुज का कहना है कि GST काउंसिल से EV इंडस्ट्री को निराशा हुई है। फिटमेंट कमिटी ने EV बैटरी पर प्रस्ताव खारिज किया। इंडस्ट्री का EV बैटरी पर GST 18% से घटाकर 5% करने की मांगथी। फिटमेंट कमिटी की राय लीथियम आयन बैटरी का कई जगह इस्तेमाल किया जाए। मोबाइल, पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में इस्तेमाल किया जाए । फिटमेंट कमिटी की मौजूदा GST दरें बनाए रखने की सिफारिश है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।