DCX Systems Listing: डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems) ने आईपीओ निवेशकों को शानदार लिस्टिंग गेन (Listing Gain) दिया। इसके शेयर 207 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले आज 11 नवंबर को बीएसई पर 286.25 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 39 फीसदी का Premium मिला।
