Get App

DCX India Listing: दमदार लिस्टिंग, NSE पर 38.65% प्रीमियम के साथ 287 रुपए पर लिस्ट हुए शेयर

DCX India Share Listing: कंपनी के इश्यू को निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी और यह 69.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 11, 2022 पर 10:36 AM
DCX India Listing: दमदार लिस्टिंग, NSE पर 38.65% प्रीमियम के साथ 287 रुपए पर लिस्ट हुए शेयर
DCX India Systems के IPO का इश्यू प्राइस 207 रुपए था

DCX Systems Listing: डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems) ने आईपीओ निवेशकों को शानदार लिस्टिंग गेन (Listing Gain) दिया। इसके शेयर 207 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले आज 11 नवंबर को बीएसई पर 286.25 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 39 फीसदी का Premium मिला।

इसके बाद यह आगे और ऊंचाई पर पहुंच गया। इंट्रा-डे में इसने 304.85 रुपये का हाई लेवल छू दिया। फिलहाल बीएसई पर यह 45 फीसदी से अधिक प्रीमियम पर 301.20 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके 500 करोड़ रुपये के आईपीओ को भी निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था। यह इश्यू करीब 70 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

DCX Systems IPO को मिला था शानदार रिस्पांस

डीसीएक्स सिस्टम्स का आईपीओ 31 अक्टूबर-2 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। 500 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। प्राइस बैंड 197-207 रुपये और लॉट साइज 72 शेयरों का था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें