Get App

इस डिफेंस शेयर पर डीलर्स को बाउंसबैक की हैं उम्मीद, इन लेवल तक लगा सकता है छलांग

डीलर्स ने आज डिफेंस सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी पर खरीदारी की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि PSU डिफेंस शेयरों में डीलर्स को बाउंस बैक की उम्मीद है। डीलर्स ने कहा कि HNIs ने आज शेयर में खरीदारी की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 20, 2024 पर 6:25 PM
इस डिफेंस शेयर पर डीलर्स को बाउंसबैक की हैं उम्मीद, इन लेवल तक लगा सकता है छलांग
डीलर्स ने आज डिफेंस सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी पर खरीदारी की राय दी है।

तेज उतार-चढ़ाव के साथ बाजार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है। आज निफ्टी के साथ -साथ बैंक निफ्टी ने भी नया शिखर बनाया है। मिडकैप और स्मॉलकैप ने भी जोश दिखाया। कैपिटल गुड्स, मेटल और ऑटो शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही। तीनों सेक्टर में करीब डेढ़ परसेंट का उछाल आया। ऑटो शेयरों में ESCORTS 6% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। साथ ही M&M और आयशर में भी रौनक देखने को मिली। इस बीच कल की तेज गिरावट के बाद आज डिफेंस शेयर संभले। कोचीन शिपयार्ड, मझगांव डॉक, गार्डनरीच 8-9 परसेंट दौड़े । वहीं HAL, BDL में भी करीब 3 परसेंट की तेजी देखने को मिली। आज Sun Pharma और HAL के स्टॉक में डीलर्स ने दांव लगाने की सलाह अपने क्लाइंट्स को दी।

HAL

डीलर्स ने आज डिफेंस सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी पर खरीदारी की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि PSU डिफेंस शेयरों में डीलर्स को बाउंस बैक की उम्मीद है। डीलर्स ने कहा कि HNIs ने आज शेयर में खरीदारी की है। वहीं उनका मानना है कि HAL के शेयर में 4340-4250 रुपये के लक्ष्य संभव है।

Sun Pharma

सब समाचार

+ और भी पढ़ें