Stock Market Highlights:सेंसेक्स, निफ्टी और निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ
सेंसेक्स, निफ्टी और निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में अच्छी तेजी आई । वहीं रियल्टी, ऑटो, मेटल शेयरों में खरीदारी रही। सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुआ। बैंक, ऑटो, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, पावर , मेटल , टेलीकॉम और रियल्टी इंडेक्स 1-2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।
M&M, ICICI Bank, JSW Steel, Coal India और L&T निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Grasim Industries, SBI, IndusInd Bank, TCS और Bajaj Finance निफ्टी का टॉप लूजर रहा।
वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1359.51 अंक यानी 1.63 फीसदी की बढ़त के साथ 84,544.31 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 375.15 अंक यानी 1.48 फीसदी की बढ़त के साथ 25,790.95 के स्तर पर बंद हुआ।
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 12 पैसे मजबूत होकर 83.56 के स्तर पर बंद हुआ।
आज सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में तेजी रही जबकि निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में तेजी आई। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 5 शेयरों में तेजी देखने को मिली।