Dealing Room: इन दो स्टॉक्स में हुई बंपर खरीदारी, डीलर्स को दोनो शेयर्स में बुल रन की उम्मीद

ASHOK LEYLAND पर यतिन ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि इस स्टॉक में डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स से BTST ट्रे़ड यानी कि आज खरीदने और कल बेचने को कहा है। डीलर्स के मुताबकि इसमें 2-4% की अपसाइड देखने को मिलेगी। डीलर्स के अनुसार इस स्टॉक में FIIs खरीदारी करते हुए दिखाई दिये

अपडेटेड Jan 23, 2023 पर 9:50 PM
Story continues below Advertisement
ASHOK LEYLAND और REC Ltd के शेयरों में आज डीलर्स ने खरीदारी करने की सलाह अपने क्लाइंट्स को दी है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    हफ्ते के पहले दिन बाजार की खोई रौनक लौटी हुई दिखी। शानदार ग्लोबल संकेतों से ये रौनक आई है। पिछले 2 दिनों की गिरावट के बाद आज बाजार चढ़ कर बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 320 प्वाइंट ऊपर 60 हजार 942 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 91 प्वाइंट ऊपर 18 हजार 119 पर बंद हुआ। पहले कारोबारी दिन IT, बैंकिंग, ऑटो, फार्मा शेयरों में तेजी रही। वहीं FMCG, PSE शेयरों में तेजी दिखी। सबसे ज्यादा दबाव में रियल्टी, मेटल, इंफ्रा के शेयर रहे। ऐसे में आज डीलिंग रूम्स में किन दो स्टॉक्स में सबसे ज्यादा एक्शन रहा। ये पड़ताल करने पर पता चला है कि आज डीलर्स ने आज अपने क्लाइंट्स को अशोक लीलैंड और आरईसी लिमिटेड के स्टॉक्स में ट्रेड लेने की सलाह दी है।

    सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स अशोक लीलैंड (ASHOK LEYLAND) और (REC Ltd) में खरीदारी करने की सलाह अपने क्लाइंट्स को दी है।

    सोने पर नकली हॉलमार्किंग पर चला BIS डंडा, महाराष्ट्र के 6 जगहों पर छापा मारकर 2.75 किलो ज्वेलरी की जब्त


    ASHOK LEYLAND

    यतिन ने कहा कि इस दिग्गज स्टॉक में डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स से BTST strategy यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है। उनका कहना है कि इसमें 2-4% की अपसाइड देखने को मिलेगी। यतिन ने कहा कि आज इस स्टॉक में FIIs खरीदारी करते हुए नजर आये। आज इस काउंटर में करीब 75 लाख शेयर ओपन इंटरेस्ट में ऐड हुए हैं। वहीं F&O segment में भी ताजा खरीदारी देखने को मिली।

    REC Ltd

    दूसरे स्टॉक के रूप में आज डीलर्स ने आरईसी लिमिडेट में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी। यतिन ने कहा कि डीलर्स के मुताबिक आज इसमें HNIs खरीदारी करते हुए दिखे। इस काउंटर में 8.4% ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला। इसके साथ ही इसमें fresh buying भी देखने को मिली। डीलर्स को लगता है कि इस स्टॉक में 130-140 रुपये के लेवल्स देखने को मिल सकते हैं।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    Yatin Mota

    Yatin Mota

    First Published: Jan 23, 2023 5:06 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।