हफ्ते के पहले दिन बाजार की खोई रौनक लौटी हुई दिखी। शानदार ग्लोबल संकेतों से ये रौनक आई है। पिछले 2 दिनों की गिरावट के बाद आज बाजार चढ़ कर बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 320 प्वाइंट ऊपर 60 हजार 942 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 91 प्वाइंट ऊपर 18 हजार 119 पर बंद हुआ। पहले कारोबारी दिन IT, बैंकिंग, ऑटो, फार्मा शेयरों में तेजी रही। वहीं FMCG, PSE शेयरों में तेजी दिखी। सबसे ज्यादा दबाव में रियल्टी, मेटल, इंफ्रा के शेयर रहे। ऐसे में आज डीलिंग रूम्स में किन दो स्टॉक्स में सबसे ज्यादा एक्शन रहा। ये पड़ताल करने पर पता चला है कि आज डीलर्स ने आज अपने क्लाइंट्स को अशोक लीलैंड और आरईसी लिमिटेड के स्टॉक्स में ट्रेड लेने की सलाह दी है।