Get App

Dealing Room: इन दो स्टॉक्स में हुई बंपर खरीदारी, डीलर्स को दोनो शेयर्स में बुल रन की उम्मीद

ASHOK LEYLAND पर यतिन ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि इस स्टॉक में डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स से BTST ट्रे़ड यानी कि आज खरीदने और कल बेचने को कहा है। डीलर्स के मुताबकि इसमें 2-4% की अपसाइड देखने को मिलेगी। डीलर्स के अनुसार इस स्टॉक में FIIs खरीदारी करते हुए दिखाई दिये

Yatin Motaअपडेटेड Jan 23, 2023 पर 9:50 PM
Dealing Room: इन दो स्टॉक्स में हुई बंपर खरीदारी, डीलर्स को दोनो शेयर्स में बुल रन की उम्मीद
ASHOK LEYLAND और REC Ltd के शेयरों में आज डीलर्स ने खरीदारी करने की सलाह अपने क्लाइंट्स को दी है

हफ्ते के पहले दिन बाजार की खोई रौनक लौटी हुई दिखी। शानदार ग्लोबल संकेतों से ये रौनक आई है। पिछले 2 दिनों की गिरावट के बाद आज बाजार चढ़ कर बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 320 प्वाइंट ऊपर 60 हजार 942 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 91 प्वाइंट ऊपर 18 हजार 119 पर बंद हुआ। पहले कारोबारी दिन IT, बैंकिंग, ऑटो, फार्मा शेयरों में तेजी रही। वहीं FMCG, PSE शेयरों में तेजी दिखी। सबसे ज्यादा दबाव में रियल्टी, मेटल, इंफ्रा के शेयर रहे। ऐसे में आज डीलिंग रूम्स में किन दो स्टॉक्स में सबसे ज्यादा एक्शन रहा। ये पड़ताल करने पर पता चला है कि आज डीलर्स ने आज अपने क्लाइंट्स को अशोक लीलैंड और आरईसी लिमिटेड के स्टॉक्स में ट्रेड लेने की सलाह दी है।

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स अशोक लीलैंड (ASHOK LEYLAND) और (REC Ltd) में खरीदारी करने की सलाह अपने क्लाइंट्स को दी है।

सोने पर नकली हॉलमार्किंग पर चला BIS डंडा, महाराष्ट्र के 6 जगहों पर छापा मारकर 2.75 किलो ज्वेलरी की जब्त

सब समाचार

+ और भी पढ़ें