H1 B Visa Fee Hike Impact : H1B वीजा में अमेरिका की सख्ती से दबाव में IT सेक्टर दबाव में दिख रहा है। आज 22 सितंबर को निफ्टी IT इंडेक्स दो फीसदी से ज्यादा फिसला है। आज वायदा के सभी टॉप लूजर शेयर IT सेक्टर से हैं। H-1B वीजा के खेल पर नजर डालें तो ट्रंप प्रशासन ने कुछ नॉन इमिग्रेंट्स वर्कर्स पर रोक लगाई है। व्हाइट हाउस की FAQ से पता चलता है कि H-1B वीजा की फीस 1,00,000 डॉलर होगी। 2026 H-1B लॉटरी के लिए फीस लागू होगी। नई फीस 21 सितंबर 12:01 AM के बाद लागू होगी।