Dealing Room Check: - IT शेयरों ने बाजार का मोमेंटम बिगाड़ा। आईटी इंडेक्स दो परसेंट से ज्यादा फिसला। नतीजों के बाद परसिस्टेंट और कोफोर्ज 7 से 8% फिसलकर वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल हुए। इसके साथ ही टेक महिंद्रा, सायंट भी दो से तीन परसेंट फिसले। नतीजों के बाद नेस्ले इंडिया का शेयर करीब 5 परसेंट टूटकर निफ्टी का टॉप लूजर बना। IEX का शेयर 28% की भारी बिकवाली के साथ ACCIDENT OF THE DAY बना। अगले साल जनवरी से मार्केट कपलिंग लागू करने के रेगुलेटर CERC के फैसले से झटका लगा। कमजोर बाजार में भी ऑटो शेयरों में रफ्तार दिखी। संवर्धन मदरसन करीब 5% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। टाटा मोटर्स में भी एक परसेंट से ज्यादा की बढ़त दिखी। इधर डीलर्स ने आज सीजी पावर (CG Power) और यूनियन बैंक (Union Bank) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
