Get App

20 रुपये चढ़ सकता है ये पावर स्टॉक, डीलर्स ने जल्दी कमाई के लिए इन दो शेयरों में कराई बंपर बाईंग

Dealing Room Check: CG Power पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स को लगता है कि इसमें 15-20 रुपये की तेजी देखने को मिल सकती है। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है

Yatin Motaअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 4:53 PM
20 रुपये चढ़ सकता है ये पावर स्टॉक, डीलर्स ने जल्दी कमाई के लिए इन दो शेयरों में कराई बंपर बाईंग
Union Bank के शेयर में डीलर्स ने खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि इसमें 146-148 रुपये का लक्ष्य दिखने की उम्मीद है

Dealing Room Check: - IT शेयरों ने बाजार का मोमेंटम बिगाड़ा। आईटी इंडेक्स दो परसेंट से ज्यादा फिसला। नतीजों के बाद परसिस्टेंट और कोफोर्ज 7 से 8% फिसलकर वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल हुए। इसके साथ ही टेक महिंद्रा, सायंट भी दो से तीन परसेंट फिसले। नतीजों के बाद नेस्ले इंडिया का शेयर करीब 5 परसेंट टूटकर निफ्टी का टॉप लूजर बना। IEX का शेयर 28% की भारी बिकवाली के साथ ACCIDENT OF THE DAY बना। अगले साल जनवरी से मार्केट कपलिंग लागू करने के रेगुलेटर CERC के फैसले से झटका लगा। कमजोर बाजार में भी ऑटो शेयरों में रफ्तार दिखी। संवर्धन मदरसन करीब 5% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। टाटा मोटर्स में भी एक परसेंट से ज्यादा की बढ़त दिखी। इधर डीलर्स ने आज सीजी पावर (CG Power) और यूनियन बैंक (Union Bank) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

CG POWER

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने पावर सेक्टर की कंपनी के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने सीजी पावर (CG Power) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि आज इस शेयर में घरेलू फंड्स द्वारा खरीदारी देखने को मिली। डीलर्स ने इसमें 15-20 रुपये की तेजी की संभावना जताई है। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स के मुताबिक Q1 में 5,138 करोड़ रुपये का ऑर्डर (62% सालाना ग्रोथ) दर्शाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें