Dealing Room Check: - एचयूएल के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। लेकिन मार्जिन को लेकर कमजोर गाइडेंस और कीमतों में सिंगल डिजिट ग्रोथ की आशंका से बाजार निराश हुआ। इससे शेयर ऊपरी स्तरों से 6% से ज्यादा फिसला। वहीं नेस्ले में भी रिजल्ट के बाद दबाव देखने को मिला। फार्मा शेयरों में आज अच्छी खरीदारी से फार्मा इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट चढ़ा। डिवीज लैब 6% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। इसके साथ ही अरबिंदो फार्मा, ल्यूपिन, सिप्ला और ग्लेनमार्क फार्मा में भी रौनक नजर आई। लेकिन रेवेन्यू में सिंगल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस से सिंजीन 11 परसेंट लुढ़का। डालमिया भारत के अच्छे नतीजों ने सीमेंट सेक्टर में जोश भरा। डालमिया भारत का शेयर करीब 5 परसेंट भागा। ऊधर ग्रासिम और अल्ट्राटेक सीमेंट भी 2-2 परसेंट चढ़कर निफ्टी के टॉप-5 में शामिल हुए। इधर डीलर्स ने आज नेस्ले इंडिया (Nestle India) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने एफएमसीजी सेक्टर के शेयर में बिकवाली करवाई है। डीलर्स ने नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयर में बिकवाली करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि आज FMCG शेयर में बिकवाली देखने को मिली है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर STBT रणनीति यानी कि आज बेचने और कल खरीदने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है। डीलर्स का कहना है कि इस काउंटर में 2400-2420 के लेवल्स देखने को मिल सकते हैं।
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज बैंकिंग सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स ने कहा कि आज इस शेयर में रिजल्ट से पहले HNIs की खरीदारी देखने को मिली है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर BTST रणनीति यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है। डीलर्स का कहना है कि इसमें 1230-1235 रुपये के लेवल दिखने की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)