Dealing Room Check: - कल क्रेडिट पॉलिसी में रेट कट की उम्मीद में बैंक, NBFC और रियल्टी शेयरों में जबरदस्त एक्शन दिखाई दिया। सरकारी बैंकों में भी जमकर खरीदारी नजर आई। SBI, बैंक ऑफ इंडिया, IOB 4 परसेंट तक ऊपर दिखाई दिये। बुलिश ब्रोकरेज रिपोर्ट से PNB HOUSING और बजाज फाइनेंस में भी उछाल दिखाई दिया। IT सेक्टर में आज भी रिकवरी का मूड नजर आया। ए्म्फैसिस, KPIT टेक और इन्फोसिस 3 परसेंट तक चढ़े। इसके साथ ही कैपिटल गुड्स, FMCG और NBFCs में भी रौनक रही। कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में जबरदस्त जोश दिखाई दिया। ऑप्शन ट्रेडिंग के वॉल्यूम बढ़ने से MCX 5 परसेंट ऊपर चढ़ गया। BSE में भी 6 परसेंट की जोरदार तेजी दिखाई दी। CDSL, CAMS में भी खरीदारी नजर आई। इधर डीलर्स ने आज जीएमआर एयरपोर्ट (GMR Airport) और सीमेंस (Siemens) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।