Get App

डीलिंग रूम्स में आज इस दिग्गज शेयर में डीलर्स हुए बेयरिश, इस इंफ्रा सेक्टर के स्टॉक में हुई जोरदार बाईंग

Dealing Room Check: GMR Airport पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स की इस स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह है। डीलर्स का कहना है कि इसमें 87-88 रुपये के लेवल दिखने की उम्मीद है

Yatin Motaअपडेटेड Apr 08, 2025 पर 4:12 PM
डीलिंग रूम्स में आज इस दिग्गज शेयर में डीलर्स हुए बेयरिश, इस इंफ्रा सेक्टर के स्टॉक में हुई जोरदार बाईंग
Siemens पर डीलर्स ने बेयरिश राय दी। डीलर्स ने कहा कि आज शेयर में FII की तरफ से बिकवाली देखने को मिली है। डीलर्स का कहना है कि इसमें 2725-2750 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं

Dealing Room Check: - कल क्रेडिट पॉलिसी में रेट कट की उम्मीद में बैंक, NBFC और रियल्टी शेयरों में जबरदस्त एक्शन दिखाई दिया। सरकारी बैंकों में भी जमकर खरीदारी नजर आई। SBI, बैंक ऑफ इंडिया, IOB 4 परसेंट तक ऊपर दिखाई दिये। बुलिश ब्रोकरेज रिपोर्ट से PNB HOUSING और बजाज फाइनेंस में भी उछाल दिखाई दिया। IT सेक्टर में आज भी रिकवरी का मूड नजर आया। ए्म्फैसिस, KPIT टेक और इन्फोसिस 3 परसेंट तक चढ़े। इसके साथ ही कैपिटल गुड्स, FMCG और NBFCs में भी रौनक रही। कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में जबरदस्त जोश दिखाई दिया। ऑप्शन ट्रेडिंग के वॉल्यूम बढ़ने से MCX 5 परसेंट ऊपर चढ़ गया। BSE में भी 6 परसेंट की जोरदार तेजी दिखाई दी। CDSL, CAMS में भी खरीदारी नजर आई। इधर डीलर्स ने आज जीएमआर एयरपोर्ट (GMR Airport) और सीमेंस (Siemens) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

GMR AIRPORT

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने इंफ्रा सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने जीएमआर एयरपोर्ट (GMR Airport) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि FIIs की तरफ से शेयर में खरीदारी देखने को मिली है। डीलर्स की इस स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह है। डीलर्स का कहना है कि इसमें 87-88 रुपये के लेवल दिखने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें