डीलिंग रूम्स में आज इस दिग्गज शेयर में डीलर्स हुए बेयरिश, इस ऑटो एंसिलरी सेक्टर के स्टॉक में हुई जोरदार बाईंग

Dealing Room Check: HPCL पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस स्टॉक में बिकवाली करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स की इस स्टॉक में STBT यानी कि आज बेचने और कल खरीदने की रणनीति अपनाने की सलाह है। डीलर्स का कहना है कि इसमें 2-3% गिरावट की आशंका है

अपडेटेड Mar 26, 2025 पर 3:37 PM
Story continues below Advertisement
Samvardhana Motherson पर डीलर्स ने बुलिश राय दी। डीलर्स ने कहा कि आज शेयर में FIIs की शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली है। डीलर्स के मुताबिक लक्ष्य के रूप में इसमें 140-142 के स्तर दिख सकते हैं

Dealing Room Check: - डिफेंस शेयरों में तेजी जारी देखने को मिली। GE से इंजन सप्लाई शुरू होने से HAL में 4 परसेंट की तेजी नजर आई। मॉर्गेन स्टैनली भी शेयर पर बुलिश हुआ। इन्होंने ने इसे  ग्लोबल इमर्जिंग मार्केट लिस्ट में डाला है। इधर रक्षा मंत्रालय से 4,362 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने से भारत डायनॉमिक्स 3 परसेंट ऊपर कारोबार करता दिखा। NCLT से एनर्जी कारोबार के डीमर्जर को मंजूरी मिलने से सीमेंस इंडिया 7 परसेंट ऊपर चढ़ गया। सीमेंस के शेयर होल्डरों को 1 के बदले सीमेंस एनर्जी का 1 शेयर मिलेगा। इधर दूसरे कैपिटल गुड्स शेयरों में भी खरीदारी नजर आई। कमिंस इंडिया और ABB भी 3-3 परसेंट तक ऊपर चढ़ गये। जोमेटो, स्विगी को लेकर 2 दिन में 2 निगेटिव रिपोर्ट के चलते दोनों शेयर 3 परसेंट तक टूट गये। इधर डीलर्स ने आज एचपीसीएल (HPCL) और संवर्धन मदरसन (Samvardhana Motherson) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

HPCL

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने ऑयल मार्केटिंग कंपनी के शेयर में बिकवाली करवाई है। डीलर्स ने एचपीसीएल (HPCL) के शेयर में बिकवाली करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि आज इस शेयर में अप्रैल सीरीज में शॉर्ट सौदे जुड़े हैं। डीलर्स की इस स्टॉक में STBT यानी कि आज बेचने और कल खरीदने की रणनीति अपनाने की सलाह है। डीलर्स का कहना है कि इसमें 2-3% गिरावट की आशंका है।


Nifty का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, Mirae Asset Sharekhan के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई

Samvardhana Motherson

दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज ऑटोमोबाइल एंसिलरी सेक्टर की कंपनी के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने संवर्धन मदरसन (Samvardhana Motherson) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स ने कहा कि आज शेयर में FIIs की शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली है। डीलर्स के मुताबिक लक्ष्य के रूप में इसमें 140-142 के स्तर दिख सकते हैं।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।