Get App

डीलिंग रूम्स में आज इस बैंकिंग स्टॉक में हुई जोरदार बाईंग, पीएसयू सेक्टर के इस दिग्गज शेयर में डीलर्स हुए बेयरिश

Dealing Room Check: SBI पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में घरेलू फंड्स की खरीदारी हुई है। शेयर में 750-760 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है

Yatin Motaअपडेटेड Feb 10, 2025 पर 4:26 PM
डीलिंग रूम्स में आज इस बैंकिंग स्टॉक में हुई जोरदार बाईंग, पीएसयू सेक्टर के इस दिग्गज शेयर में डीलर्स हुए बेयरिश
NBCC पर डीलर्स ने बेयरिश राय दी। डीलर्स के मुताबिक आज पीएसयू कंपनी शेयर में बिकवाली हुई है। डीलर्स का कहना है कि इस स्टॉक पर 85-87 तक के लक्ष्य दिख सकते हैं

Dealing Room Check: - स्टील और अल्युमीनियम पर ट्रंप के 25% टैरिफ के डर से मेटल शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली। मेटल इंडेक्स करीब तीन परसेंट फिसला। वेदांता, SAIL और NALCO 4% से ज्यादा गिरे। लेकिन पीली धातु पर नजर डालें तो सोने के दाम नहीं थम रहे हैं। सोने के दाम 500 रुपये की तेजी के साथ 85 हजार 400 तक पहुंचे। टैरिफ पर ट्रंप के बयान से सोने की कीमतें बढ़ीं। दूसरी तरफ रियल्टी, फार्मा कैपिटल गुड्स में गिरावट देखने को मिली। कल बर्जर पेंट, LUPIN, IRCTC समेत वायदा की 7 कंपनियों के नतीजे आएंगे। LUPIN का मुनाफा 30% बढ़ सकता है। इधर डीलर्स ने आज एसबीआई (SBI) और एनबीसीसी (NBCC) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

SBI

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने बैंकिंग सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने एसबीआई (SBI) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक आज घरेलू फंड्स की PSU बैंकों में खरीदारी हुई है। डीलर्स की निचले स्तर पर PSU बैंकों में खरीदारी की राय है। डीलर्स का कहना है कि शेयर में 750-760 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें