Dealing Room Check: - स्टील और अल्युमीनियम पर ट्रंप के 25% टैरिफ के डर से मेटल शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली। मेटल इंडेक्स करीब तीन परसेंट फिसला। वेदांता, SAIL और NALCO 4% से ज्यादा गिरे। लेकिन पीली धातु पर नजर डालें तो सोने के दाम नहीं थम रहे हैं। सोने के दाम 500 रुपये की तेजी के साथ 85 हजार 400 तक पहुंचे। टैरिफ पर ट्रंप के बयान से सोने की कीमतें बढ़ीं। दूसरी तरफ रियल्टी, फार्मा कैपिटल गुड्स में गिरावट देखने को मिली। कल बर्जर पेंट, LUPIN, IRCTC समेत वायदा की 7 कंपनियों के नतीजे आएंगे। LUPIN का मुनाफा 30% बढ़ सकता है। इधर डीलर्स ने आज एसबीआई (SBI) और एनबीसीसी (NBCC) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।