Get App

बाजार में दबाव के बीच डीलर्स ने आज इन दो स्टॉक में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना चढ़ सकते हैं दोनों शेयर

Dealing Room Check: Ambuja Cement पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इन स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स ने इसमें 20-25 रुपये की तेजी दिखने की संभावना जताई है। डीलर्स का कहना है कि आज HNIs ने इसमें खरीदारी की है

Yatin Motaअपडेटेड Aug 01, 2025 पर 3:45 PM
बाजार में दबाव के बीच डीलर्स ने आज इन दो स्टॉक में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना चढ़ सकते हैं दोनों शेयर
Tata Power के शेयर में डीलर्स ने खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि इसमें 400-410 रुपये का लक्ष्य दिखने की उम्मीद है

Dealing Room Check: - फार्मा कंपनियों को डोनाल्ड ट्रंप की चिट्ठी से निफ्टी फार्मा इंडेक्स तीन परसेंट टूटा। ऑरो फार्मा, सन फार्मा, ग्रेन्यूल्स और डॉक्टर रेड्डीज 4 से 5% फिसले। ट्रंप ने फार्मा कंपनियों को दाम घटाने को कहा है। कमजोर बाजार में FMCG शेयर कुछ सहारा देते नजर आये। अच्छे नतीजों के बाद रेडिको खेतान 4% से ज्यादा चढ़ा। वहीं आईटीसी, HUL, डाबर में भी रौनक दिखाई दी। CEO के इस्तीफे के बाद PNB हाउसिंग टूटा। ये करीब 17.5 परसेंट टूटकर वायदा का टॉप लूजर बना। नतीजों के बाद KAYNES टेक में बुल रन जारी नजर आया। दो दिन में ये शेयर करीब 15 परसेंट दौड़ा। शेयर पर आज नोमुरा ने बुलिश रिपोर्ट निकाली है। इधर डीलर्स ने आज अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) और टाटा पावर (Tata Power) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

AMBUJA CEMENT

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने सीमेंट सेक्टर की कंपनी के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि आज HNIs ने इसमें खरीदारी की है। डीलर्स ने इसमें 20-25 रुपये की तेजी दिखने की संभावना जताई है। डीलर्स की इस शेयर में गिरावट में खरीदरी की सलाह है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें