Dealing Room Check: - फार्मा कंपनियों को डोनाल्ड ट्रंप की चिट्ठी से निफ्टी फार्मा इंडेक्स तीन परसेंट टूटा। ऑरो फार्मा, सन फार्मा, ग्रेन्यूल्स और डॉक्टर रेड्डीज 4 से 5% फिसले। ट्रंप ने फार्मा कंपनियों को दाम घटाने को कहा है। कमजोर बाजार में FMCG शेयर कुछ सहारा देते नजर आये। अच्छे नतीजों के बाद रेडिको खेतान 4% से ज्यादा चढ़ा। वहीं आईटीसी, HUL, डाबर में भी रौनक दिखाई दी। CEO के इस्तीफे के बाद PNB हाउसिंग टूटा। ये करीब 17.5 परसेंट टूटकर वायदा का टॉप लूजर बना। नतीजों के बाद KAYNES टेक में बुल रन जारी नजर आया। दो दिन में ये शेयर करीब 15 परसेंट दौड़ा। शेयर पर आज नोमुरा ने बुलिश रिपोर्ट निकाली है। इधर डीलर्स ने आज अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) और टाटा पावर (Tata Power) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।