बाजार में तेजी के बीच डीलर्स ने आज इन दो स्टॉक में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना चढ़ सकते हैं दोनों शेयर

Dealing Room Check: Asian Paints पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स को लगता है कि इसमें 2400 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। डीलर्स का कहना है कि घरेलू फंड्स द्वारा कंपनी के शेयरों में आज खरीदारी रही

अपडेटेड Jun 27, 2025 पर 4:09 PM
Story continues below Advertisement
RBL Bank के शेयर में डीलर्स ने खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में 245-248 रुपये का लक्ष्य दिख सकता है

Dealing Room Check: - पेंट सेक्टर में बड़ी डील हुई। JSW पेंट ने Akzo नोबेल को 9400 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए करार किया। Akzo नोबेल के भारतीय प्रोमोटर अपनी पूरी 75% हिस्सेदारी बेचेंगे। इसका ओपन ऑफर करीब 3415 रुपये के भाव में आएगा। इस सौदे के बाद Akzo नोबेल 7 परसेंट भागा। टैरिफ बढ़ने की उम्मीद से गैस शेयर दौड़े। MGL, गुजरात गैस और GSPL में 4-5 परसेंट का उछाल देखने को मिला। उधर रिलायंस भी करीब डेढ़ परसेंट मजबूत हुआ। JEFFERIES के मुताबिक PNGRB की अगली बैठक में टैरिफ बढ़ोतरी संभव है। अदानी ग्रुप के शेयरों मे चौतरफा तेजी देखने को मिली। अदाणी एंटरप्राइजेज करीब 3 परसेंट भागा। निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। उधर अदाणी गैस वायदा में सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर बना। अदाणी ग्रीन और अदाणी पावर में भी अच्छी मजबूती देखने को मिली। इधर डीलर्स ने आज एशियन पेंट्स (Asian Paints) और आरबीएल बैंक (RBL Bank) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

ASIAN PAINTS

सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के कहा कि आज डीलर्स ने पेंट कंपनी के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि कंपनी के शेयरों में आज घरेलू फंड्स की ओर से खरीदारी रही। जुलाई सीरीज में इसमें ताजा खरीदारी देखने को मिली है। डीलर्स ने इसमें 2400 रुपये का लक्ष्य दिया है। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है।


Motilal Oswal के एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई, Bharti Airtel का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

RBL BANK

दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज बैंक के शेयर में खरीदारी की राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने आरबीएल बैंक (RBL Bank) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि इस स्टॉक में जुलाई सीरीज में खरीदारी देखने को मिली। इसका OI 8% बढ़ा है। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स को लगता है शेयर में 245-248 रुपये का लक्ष्य दिख सकता है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।