बाजार में तेज गिरावट के बीच डीलर्स ने आज इन दो स्टॉक में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना चढ़ सकते हैं दोनों शेयर

Dealing Room Check: ICICI Lombard पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स को लगता है कि इसमें 1950-1975 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। डीलर्स का कहना है कि कंपनी के शेयरों में आज ताजा खरीदारी नजर आई है

अपडेटेड Jun 13, 2025 पर 4:46 PM
Story continues below Advertisement
Manappuram Finance के शेयर में डीलर्स ने खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में 285-286 रुपये का लक्ष्य दिख सकता है

Dealing Room Check: - आज IT को छोड़ कर बाजार में सभी सेक्टरों में प्रेशर दिखाई दिया। सरकारी बैंक, मेटल, ऑटो शेयरों में बिकवाली नजर आई। ईरान पर इजरायली हमले ने सोने की चमक बढ़ी दी। MCX पर सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। इसके भाव 1 लाख के पार निकल गये। इधर इजरायल-ईरान तनाव से डिफेंस शेयरो में भी अच्छी खरीदारी नजर आई। ईरान-इजरायल टेंशन से क्रूड में उबाल आया। इसका भाव 74 डॉलर के करीब पहुंचने से, OMCs में तेज गिरावट आई। BPCL और HPCL तीन से चार परसेंट फिसले। वहीं GAIL, IGL और MGL पर भी दबाव नजर आया। क्रूड में उबाल से ONGC निफ्टी का टॉप गेनर्स में शामिल रहा। इसके साथ ही आयल इंडिया करीब 2% मजबूत हुआ। वहीं कच्चे तेल में तेजी से इंडिगो, एशियन पेंट्स, पिडिलाइट कमजोर हुए। जबकि ब्लॉक डील के बाद जुबिलेंट ग्रुप में खरीदारी दिखी। जुबिलेंट इंग्रेविया करीब 12% दौड़ गया। इधर डीलर्स ने आज आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) और मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

ICICI LOMBARD

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने इंश्योरेंस सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि इसमें आज ताजा खरीदारी नजर आई है। इसका OI 2% बढ़ा है। डीलर्स को लगता है कि स्टॉक में 1950-1975 रुपये के लक्ष्य संभव हैं। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है।


Bajaj Finance bonus, stock split record date: आपके 50 शेयर हो जायेंगे 500, जानिए कैसे

MANAPPURAM FINANCE

दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज फाइनेंस शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि HNIs और फंड्स की तरफ से आज शेयर में खरीदारी नजर आई है। डीलर्स को लगता है शेयर में 285-286 रुपये का लक्ष्य दिख सकता है। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।