Dealing Room Check: - PSUs, मेटल और कैपिटल गुड्स शेयर में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। कैपिटल गुड्स इंडेक्स करीब 5% टूटा। PSUs में हुडको 9% से ज्यादा फिसलकर वायदा का टॉप लूजर बना। इसके साथ ही BEL और HAL के शेयर भी 6% गिर कर कारोबार करते नजर आये। वहीं IT शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली। चीन पर टैरिफ भारतीय केमिकल कंपनियों के लिए पॉजिटिव हो सकता है। UPL और PI इंडस्ट्रीज में 3-4% की तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही नवीन फ्लोरीन, दीपक नाइट्राइट जैसे शेयरों में भी रौनक नजर आई। कल निफ्टी की दो कंपनियों एशियन पेंट और टाइटन के नतीजे आयेंगे। इधर डीलर्स ने आज यूपीएल (UPL) और एसबीआई (SBI) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।