Dealing Room Check: एक्सपायरी के दिन निफ्टी 19800 के पार निकला। मिडकैप इंडेक्स life time high पर पहुंचा। BSE SMALL CAP इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। बैंक निफ्टी में भी तेजी नजर आई। क्रूड और बॉन्ड यील्ड में गिरावट से IT शेयरों में बहार देखने को मिली। निफ्टी IT इंडेक्स ढ़ाई परसेंट से ज्यादा उछला। वहीं 3% की तेजी के साथ इंफोसिस और TCS निफ्टी के टॉप गेनर्स बने। जबकि कोफोर्ज करीब 6% दौड़ा। बजाज फाइनेंस में शानदार रिकवरी देखने को मिली। निचले स्तरों से शेयर 5% से ज्यादा सुधरा। सरकार ने घरेलू क्रूड प्रोडक्शन पर विंडफॉल टैक्स में भारी कटौती करने के बाद रिलायंस के साथ तेल मार्केटिंग कंपनियों के शेयर में आज उछाल देखने को मिला। वहीं आज डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक्स में एक्शन नजर आया। आज बालकृष्ण इंडस्ट्रीज और इंडस टावर्स के शेयर में दांव लगाने की सलाह दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने इस स्टॉक में दांव लगाने की सलाह अपने क्लाइंट्स को दी। डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स से बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के शेयर में खरीदारी करने को कहा। डीलर्स का मानना है कि HNIs ने आज शेयर में खरीदारी की है। उनका कहना है कि इसमें लक्ष्य के रूप में 2680-2700 के स्तर देखने को मिल सकते हैं। शेयर में नई खरीदारी हुई है। इसका ओपन इंटरेस्ट 6% बढ़ा है।
दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने टेलीकॉम सेक्टर की इस कंपनी पर दांव लगाया। यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इंडस टावर्स के स्टॉक पर खरीदारी करवाई है। डीलर्स की इस स्टॉक पर पोजीशनल खरीदारी की सलाह है। इसमें 195-200 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। FIIs ने निचले स्तर पर शेयर में खरीदारी की है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)