Dealing Room Check: - एफएमसीजी सेक्टर की ITC कंपनी के अच्छे नतीजों ने पूरे FMCG सेक्टर में जोश भर दिया। ये इंडेक्स डेढ़ परसेंट से ज्यादा उछला। IT इंडेक्स में भी एक परसेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही मेटल और रियल्टी में भी रौनक नजर आई। मैनेजमेंट की कमजोर कमेंट्री से सन फार्मा करीब 3 परसेंट कमजोर हुआ। निफ्टी का टॉप लूजर बना। इसके साथ ही कमजोर नतीजों पर कॉनकॉर करीब 3 परसेंट नीचे फिसल गया। उधर रैम्को सीमेंट्स में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली। बीमा शेयरों में आज जोरदार तेजी नजर आई। ICICI प्रूडेंशियल और मैक्स फाइनेंशियल तीन परसेंट से ज्यादा चढ़े। इसके साथ ही HDFC LIFE, SBI LIFE और LIC में भी रौनक देखने को मिली। इधर डीलर्स ने आज एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) और बीएचईएल (BHEL) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।