Get App

जोरदार तेजी के बीच इंश्योरेंस और पीएसयू सेक्टर के दो शेयरों में आज डीलर्स ने कराई बंपर बाईंग, जानें कितना उछलेंगे दोनों स्टॉक्स

Dealing Room Check: HDFC Life पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स को लगता है कि इसमें 785-795 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। डीलर्स ने इस स्टॉक पर BTST रणनीति यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है

Yatin Motaअपडेटेड May 23, 2025 पर 6:32 PM
जोरदार तेजी के बीच इंश्योरेंस और पीएसयू सेक्टर के दो शेयरों में आज डीलर्स ने कराई बंपर बाईंग, जानें कितना उछलेंगे दोनों स्टॉक्स
BHEL के शेयर में डीलर्स ने खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि आज पीएसयू शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिली है

Dealing Room Check: - एफएमसीजी सेक्टर की ITC कंपनी के अच्छे नतीजों ने पूरे FMCG सेक्टर में जोश भर दिया। ये इंडेक्स डेढ़ परसेंट से ज्यादा उछला। IT इंडेक्स में भी एक परसेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही मेटल और रियल्टी में भी रौनक नजर आई। मैनेजमेंट की कमजोर कमेंट्री से सन फार्मा करीब 3 परसेंट कमजोर हुआ। निफ्टी का टॉप लूजर बना। इसके साथ ही कमजोर नतीजों पर कॉनकॉर करीब 3 परसेंट नीचे फिसल गया। उधर रैम्को सीमेंट्स में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली। बीमा शेयरों में आज जोरदार तेजी नजर आई। ICICI प्रूडेंशियल और मैक्स फाइनेंशियल तीन परसेंट से ज्यादा चढ़े। इसके साथ ही HDFC LIFE, SBI LIFE और LIC में भी रौनक देखने को मिली। इधर डीलर्स ने आज एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) और बीएचईएल (BHEL) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

HDFC Life

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने इंश्योरेंस सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है इंश्योरेंस शेयरों में आज खरीदारी दिखी है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर BTST रणनीति यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है। डीलर्स के मुताबिक HDFC LIFE में ताजा खरीदारी दिखी है और इसका OI 6% बढ़ा है। डीलर्स को लगता है कि इसमें 785-795 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें