Dealing Room Check: सरकारी बैंकों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स में करीब ढ़ाई परसेंट का उछाल नजर आया। केनरा, बैंक ऑफ बड़ौदा और SBI में 2 से 3% का उछाल नजर आया। इसके साथ ही दूसरी सरकारी कंपनियों, कैपिटल गुड्स और मेटल शेयरों में भी रौनक नजर आई। लेकिन FMCG शेयरों पर दबाव देखने को मिला। वायदा में शामिल नई कंपनियों के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली। KPIT TECH 6% चढ़कर वायदा का दूसरा सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर बना। इसके साथ ही टाटा एलेक्सी, CESE, ट्यूब इनवेस्टमेंट, यस बैंक भी TOP GAINERS में शामिल रहे। इधर डीलर्स ने आज आईआरसीटीसी (IRCTC) और एसजेवीएन (SJVN) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने पब्लिक सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने आईआरसीटीसी (IRCTC) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक PSU शेयरों में आज खरीदारी हुई है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 850 रुपये तक का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इस शेयर में DIIs की खरीदारी नजर आई है।
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज पावर सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने एसजेवीएन (SJVN) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। HNIs की शेयर में खरीदारी देखने को मिली। डीलर्स की इसमें BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। दिसंबर सीरीज में शेयर में ताजा खरीदारी देखने को मिली। डीलर्स ने इस स्टॉक पर 120-122 रुपये तक के लक्ष्य दिये हैं।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)