Dealing Room Check: सरकारी बैंकों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स में करीब ढ़ाई परसेंट का उछाल नजर आया। केनरा, बैंक ऑफ बड़ौदा और SBI में 2 से 3% का उछाल नजर आया। इसके साथ ही दूसरी सरकारी कंपनियों, कैपिटल गुड्स और मेटल शेयरों में भी रौनक नजर आई। लेकिन FMCG शेयरों पर दबाव देखने को मिला। वायदा में शामिल नई कंपनियों के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली। KPIT TECH 6% चढ़कर वायदा का दूसरा सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर बना। इसके साथ ही टाटा एलेक्सी, CESE, ट्यूब इनवेस्टमेंट, यस बैंक भी TOP GAINERS में शामिल रहे। इधर डीलर्स ने आज आईआरसीटीसी (IRCTC) और एसजेवीएन (SJVN) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
