Get App

डीलर्स ने जल्दी कमाई के लिए आज पब्लिक और पावर सेक्टर के दो शेयरों में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना उछलेंगे दोनों स्टॉक्स

Dealing Room Check: IRCTC पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस पब्लिक सेक्टर के स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि इस शेयर में DIIs की खरीदारी नजर आई है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 850 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 03, 2024 पर 5:06 PM
डीलर्स ने जल्दी कमाई के लिए आज पब्लिक और पावर सेक्टर के दो शेयरों में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना उछलेंगे दोनों स्टॉक्स
SJVN पर डीलर्स ने बुलिश राय दी। पावर शेयरों में HNIs की खरीदारी होती हुई दिखाई दी है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर 120-122 रुपये तक के लक्ष्य दिये हैं

Dealing Room Check: सरकारी बैंकों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स में करीब ढ़ाई परसेंट का उछाल नजर आया। केनरा, बैंक ऑफ बड़ौदा और SBI में 2 से 3% का उछाल नजर आया। इसके साथ ही दूसरी सरकारी कंपनियों, कैपिटल गुड्स और मेटल शेयरों में भी रौनक नजर आई। लेकिन FMCG शेयरों पर दबाव देखने को मिला। वायदा में शामिल नई कंपनियों के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली। KPIT TECH 6% चढ़कर वायदा का दूसरा सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर बना। इसके साथ ही टाटा एलेक्सी, CESE, ट्यूब इनवेस्टमेंट, यस बैंक भी TOP GAINERS में शामिल रहे। इधर डीलर्स ने आज आईआरसीटीसी (IRCTC) और एसजेवीएन (SJVN) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

IRCTC

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने पब्लिक सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने आईआरसीटीसी (IRCTC) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक PSU शेयरों में आज खरीदारी हुई है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 850 रुपये तक का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इस शेयर में DIIs की खरीदारी नजर आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें