Dealing Room Check: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मेटल शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली। निफ्टी मेटल इंडेक्स 2% से ज्यादा उछला। SAIL करीब 3% उछलकर वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। वहीं NMDC और हिंडाल्को भी 2 से 3% की तेजी देखने को मिली। आज कैपिटल गुड्स और फार्मा में पर दबाव दिखाई दिया। चीनी का न्यूनतम बिक्री मूल्य बढ़ाने पर विचार किया जायेगा। सरकार ने ऐसे संकेत दिये हैं। इस पर नए शुगर सीजन में फैसला हो सकता है। EID पैरी, मवाना, द्वारिकेष शुगर, त्रिवेणी शुगर में 2 से 3 परसेंट तक की तेजी देखने को मिली। इधर डीलर्स ने आज एलएंडटी फाइनेंस (L&T FINANCE) और टाटा पावर (TATA POWER) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
