Get App

25 रुपये चढ़ सकता है ये स्टॉक, डीलर्स ने जल्दी कमाई के लिए आज इन दो शेयरों में कराई बंपर बाईंग

Dealing Room Check: L&T FINANCE पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस दिग्गज स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स की इस शेयर में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 148-150 रुपये का पोजिशनल लक्ष्य देखने को मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 05, 2024 पर 4:40 PM
25 रुपये चढ़ सकता है ये स्टॉक, डीलर्स ने जल्दी कमाई के लिए आज इन दो शेयरों में कराई बंपर बाईंग
TATA POWER पर डीलर्स ने बुलिश राय दी। ये शेयर 450-460 रुपये के लक्ष्य तक चढ़ सकता है। डीलर्स के मुताबिक इसमें घरेलू फंड की खरीदारी हुई है

Dealing Room Check: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मेटल शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली। निफ्टी मेटल इंडेक्स 2% से ज्यादा उछला। SAIL करीब 3% उछलकर वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। वहीं NMDC और हिंडाल्को भी 2 से 3% की तेजी देखने को मिली। आज कैपिटल गुड्स और फार्मा में पर दबाव दिखाई दिया। चीनी का न्यूनतम बिक्री मूल्य बढ़ाने पर विचार किया जायेगा। सरकार ने ऐसे संकेत दिये हैं। इस पर नए शुगर सीजन में फैसला हो सकता है। EID पैरी, मवाना, द्वारिकेष शुगर, त्रिवेणी शुगर में 2 से 3 परसेंट तक की तेजी देखने को मिली। इधर डीलर्स ने आज एलएंडटी फाइनेंस (L&T FINANCE) और टाटा पावर (TATA POWER) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

L&T FINANCE

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने फाइनेंस सेक्टर के शेयर में तेजी करवाई है। डीलर्स ने एलएंडटी फाइनेंस (L&T FINANCE) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि शेयर में FIIs की बिकवाली खत्म होने की संभावना दिखाई दी। डीलर्स की इस स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 148-150 रुपये का पोजीशनल देखने को मिल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें