Dealing Room Check: - शेयर मार्केट में आज IT, रियल्टी और मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी IT इंडेक्स करीब एक परसेंट चढ़कर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। LTIM, विप्रो और इंफोसिस में 2 से 3% की खरीदारी देखने को मिली। वहीं कैपिटल गुड्स, फार्मा और ऑटो में आज हल्का दबाव नजर आया। IGL ने एक पर एक बोनस शेयर का ऐलान किया। ये फैसला कंपनी के बोर्ड ने किया। ऐसा फैसला आने के बाद शेयर में करीब दो परसेंट की तेजी देखने को मिली। इधर डीलर्स ने आज हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और संवर्धन मदरसन (SAMVARDHANA MOTHERSON) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।