Get App

एक-दो दिनों में 80 रुपये चढ़ सकता है ये स्टॉक, डीलर्स ने जल्दी कमाई के लिए इन दो शेयरों में कराई बंपर बाईंग

Dealing Room Check: HAL पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस पब्लिस सेक्टर की कंपनी के स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि इस शेयर में PMS फंड्स की तरफ से ताजा खरीदारी हुई है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 4680-4700 रुपये के लक्ष्य संभव है

Yatin Motaअपडेटेड Dec 10, 2024 पर 4:29 PM
एक-दो दिनों में 80 रुपये चढ़ सकता है ये स्टॉक, डीलर्स ने जल्दी कमाई के लिए इन दो शेयरों में कराई बंपर बाईंग
SAMVARDHANA MOTHERSON पर डीलर्स ने बुलिश राय दी। FII की तरफ से शेयर में खरीदारी देखने को मिली। डीलर्स ने इस स्टॉक पर 172-175 रुपये तक के लक्ष्य दिये हैं

Dealing Room Check: - शेयर मार्केट में आज IT, रियल्टी और मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी IT इंडेक्स करीब एक परसेंट चढ़कर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। LTIM, विप्रो और इंफोसिस में 2 से 3% की खरीदारी देखने को मिली। वहीं कैपिटल गुड्स, फार्मा और ऑटो में आज हल्का दबाव नजर आया। IGL ने एक पर एक बोनस शेयर का ऐलान किया। ये फैसला कंपनी के बोर्ड ने किया। ऐसा फैसला आने के बाद शेयर में करीब दो परसेंट की तेजी देखने को मिली। इधर डीलर्स ने आज हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और संवर्धन मदरसन (SAMVARDHANA MOTHERSON) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

HAL

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने पब्लिक सेक्टर कंपनी के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक PMS फंड्स की शेयर में खरीदारी की है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 4680-4700 रुपये तक के लक्ष्य संभव हैं। डीलर्स का कहना है कि शेयर में कैश सेगमेंट से खरीदारी हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें