Get App

Dealing Room Check: कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए डीलर्स ने इन दो स्टॉक्स में कराई जोरदार खरीदारी

GAIL पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज इस सरकारी कंपनी के शेयर में डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स को खरीदारी करने की राय दी। डीलर्स की इस स्टॉक में पोजीशनल खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि FIIs ने शेयर में खरीदरी की है। इसमें लक्ष्य के रूप में 135-145 के स्तर दिख सकते हैं

Yatin Motaअपडेटेड Oct 12, 2023 पर 4:38 PM
Dealing Room Check: कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए डीलर्स ने इन दो स्टॉक्स में कराई जोरदार खरीदारी
M&M पर दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी। डीलर्स का कहना है कि इस स्टॉक में 1610-1625 रुपये के लक्ष्य दिखन सकते हैं

बाजार में निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन कंसोलिडेशन का मूड नजर आया। निफ्टी में सिर्फ 70 अंकों का और निफ्टी बैंक में 160 अंकों का दायरा देखने को मिला। Reliance, HDFC Bank जैसे दिग्गज शेयरों से लगातार दूसरे दिन थोड़ा सपोर्ट मिला। मिडकैप इंडेक्स में भी आउटपरफॉर्मेंस देखने को मिला। मेटल शेयरों में लगातार तीसरे दिन तेजी नजर आई। निफ्टी मेटल करीब 1 परसेंट चढ़ा। इसमें NMDC का शेयर 6% से ज्यादा की तेजी के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। इसके साथ ही नाल्को, HIND COPPER, SAIL में भी बढ़त के साथ कारोबार होता हुआ दिखाई दिया। मिले-जुले नतीजों के बाद TCS में करीब डेढ़ परसेंट से ज्यादा का दबाव नजर आया। इस बीच आज बाजार में आज गेल और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में खरीदारी हुई। डीलर्स ने दोनों स्टॉक्स मे कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए इन दो स्टॉक्स पर खरीदारी करवाई।

GAIL

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज इस सरकारी कंपनी के शेयर में डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स को दांव लगाने की सलाह दी। डीलर्स ने आज गेल के स्टॉक में अपने क्लाइंट्स को खरीदारी करने की राय दी। डीलर्स की इस स्टॉक में पोजीशनल खरीदारी की सलाह है। उन्हें इसमें लक्ष्य के रूप में 135-145 के स्तर दिखने की उम्मीद है। उनका कहना है कि FIIs ने शेयर में खरीदरी की है। डीलर्स का कहना है कि शेयर में नई खरीदारी हुई है इसमें 71 लाख शेयरों का ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है।

निफ्टी का हीरो-जीरो ट्रेड करायेगा बंपर कमाई, Catalyst Wealth के 3 एफएंडओ कॉल्स देंगे मोटा मुनाफा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें