Get App

Nothing Ear 3 का टीजर आउट, मिलेगा नया ‘Talk’ बटन और अपग्रेडेड चार्जिंग केस

Nothing ने अपने अपकमिंग फ्लैगशिप वायरलेस ईयरबड्स, Nothing Ear 3 के डिजाइन को पेश किया है, जो इंडिया और दूसरे मार्केट्स में 18 सितंबर को लॉन्च होगा। कंपनी ने Nothing कम्युनिटी प्लेटफॉर्म पर एक टीजर वीडियो शेयर किया है, जिसमें ईयरबड्स और उसके चार्जिंग केस दोनों को दिखाया गया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastava
अपडेटेड Sep 13, 2025 पर 12:06
Nothing Ear 3 का टीजर आउट, मिलेगा नया ‘Talk’ बटन और अपग्रेडेड चार्जिंग केस

Nothing Ear 3 में Talk बटन मौजूद
टीजर में चार्जिंग केस को एक एल्युमीनियम स्लैब के साथ दिखाया गया है, जो ईयरबड्स को सुरक्षित रखता है, और एक ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक बेस और ढक्कन (लिड) के बीच में रखा गया है। हालांकि कुल मिलाकर यह पिछले वर्जन के कम्पेयर में ज्यादा अपस्केल दिखता है। इसमें एक और खास बदलाव है और वो है ‘Talk’ बटन, जो USB टाइप-C पोर्ट के बगल में एक स्पीकर और एक माइक्रोफ़ोन के साथ रखा गया' है। हालांकि कंपनी ने इस फीचर की पूरी डिटेल्स शेयर नहीं की है, लेकिन कंपनी इस सेटअप को "ब्रेकथ्रू सुपर माइक" कह रही है।

Nothing Ear 3 सेमी-ट्रांसपेरेंट डिजाइन बरकरार रखेगा
X (पहले Twitter) पर Nothing ने 'Talk' कैप्शन के साथ एक टीजर वीडियो शेयर किया, जिसमें Nothing Ear 3 का डिजाइन अलग-अलग एंगल से दिखाया गया है। टीजर में ये डिवाइस Nothing की सिग्नेचर सेमी-ट्रांसपेरेंट डिजाइन लैंग्वेज में नजर आता है जिसमें व्हाइट ईयर टिप्स हैं। ईयरबड्स और उनका चार्जिंग केस Ear 2 के डिजाइन से काफी मिलते-जुलते हैं, लेकिन कुछ हल्के बदलाव भी दिखाई देते हैं। केस में ट्रांसपेरेंट लिड है और ये एक नए सिल्वर बेस से जुड़ा हुआ नजर आता है।

स्टेम पर 'Ear 3' टेक्स्ट Nothing की डॉट-मैट्रिक्स फॉन्ट में एंग्रेव किया गया है, जबकि केस पर Nothing का नाम प्रिंट किया गया है। इसके अलावा, ईयरफोन्स पर लेफ्ट और राइट साइड दिखाने के लिए रेड और व्हाइट डॉट्स नजर आते हैं।

Nothing Ear 3 और इसकी स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन कंपनी आमतौर पर अपने प्रोडक्ट्स के लॉन्च से पहले कई टीजर जारी करती है। इसलिए, आने वाले दिनों में और डिटेल्स सामने आने की उम्मीद है, क्योंकि कंपनी लॉन्च से पहले उत्सुकता बढ़ा रही है।

Nothing Ear 3 के इंडिया और दूसरे ग्लोबल मार्केट्स में 18 सितंबर को लॉन्च होने की पुष्टि हो चुकी है। इससे नए फीचर्स के साथ-साथ हार्डवेयर अपग्रेड्स और Nothing Ear 2 (जो 2023 में लॉन्च हुए थे) की तुलना में सुधार की उम्मीद की जा रही है।

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 13, 2025 12:06 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें