त्योहारों का सीजन शुरू होते ही ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर धूम मच जाती है। इसी कड़ी में अमेजन लेकर आया है साल का सबसे बड़ा शॉपिंग महोत्सव Amazon Great Indian Festival 2025। इस बार अमेजन ने इसे और खास बना दिया है, क्योंकि ग्राहकों के लिए ‘Early Deals’ का ऑफर शुरू हो चुका है। इसका मतलब है कि आप त्योहार की खरीदारी बाकी लोगों से पहले शुरू कर सकते हैं। खास तौर पर Prime Members को मिलेगा 24 घंटे का एक्सक्लूसिव अर्ली एक्सेस और इस दौरान वे चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर शानदार डिस्काउंट और “Prime Dhamaka Offers” का फायदा उठा पाएंगे।