Groww IPO: देश के सबसे बड़े इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म Groww की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड अपना IPO लाने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी अगले हफ्ते की शुरुआत में ही अपना आईपीओ फाइल कर सकती है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 650 मिलियन डॉलर से $800 मिलियन जुटाने की प्लानिंग में है। बता दें कि इस आईपीओ के बाद कंपनी का वैल्यूएशन $8 अरब तक हो सकता है। अगर यह वैल्यूएशन सही साबित होता है, तो Groww मार्केट वैल्यू के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी ब्रोकरेज कंपनी बन जाएगी। अभी इस लिस्ट में सबसे ऊपर Angel One है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब $2.3 अरब है।