Get App

Groww IPO: जल्द ही आने वाला है Groww का आईपीओ! सत्य नडेला के निवेश वाली कंपनी का 65 से 80 करोड़ डॉलर तक हो सकता है वैल्यूएशन

Groww IPO: Groww की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड का आईपीओ इसलिए भी खास है क्योंकि भारत के ब्रोकरेज मार्केट में Groww की स्थिति बेहद मजबूत है। NSE के आंकड़ों के अनुसार, अगस्त तक Groww के पास 1.2 करोड़ से ज्यादा एक्टिव क्लाइंट थे

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 14, 2025 पर 1:51 PM
Groww IPO: जल्द ही आने वाला है Groww का आईपीओ! सत्य नडेला के निवेश वाली कंपनी का 65 से 80 करोड़ डॉलर तक हो सकता है वैल्यूएशन
अगर Groww की वैल्यूएशन $8 अरब हो जाती है तो यह मार्केट वैल्यू के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी ब्रोकरेज कंपनी बन जाएगी

Groww IPO: देश के सबसे बड़े इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म Groww की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड अपना IPO लाने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी अगले हफ्ते की शुरुआत में ही अपना आईपीओ फाइल कर सकती है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 650 मिलियन डॉलर से $800 मिलियन जुटाने की प्लानिंग में है। बता दें कि इस आईपीओ के बाद कंपनी का वैल्यूएशन $8 अरब तक हो सकता है। अगर यह वैल्यूएशन सही साबित होता है, तो Groww मार्केट वैल्यू के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी ब्रोकरेज कंपनी बन जाएगी। अभी इस लिस्ट में सबसे ऊपर Angel One है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब $2.3 अरब है।

हर चार में से एक निवेशक है Groww का यूजर

Groww की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड का आईपीओ इसलिए भी खास है क्योंकि भारत के ब्रोकरेज मार्केट में Groww की स्थिति बेहद मजबूत है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(NSE) के आंकड़ों के अनुसार, अगस्त तक Groww के पास 1.2 करोड़ से ज्यादा एक्टिव क्लाइंट थे। यह संख्या NSE के कुल यूजर बेस का 26% है, यानी लगभग हर चार में से एक निवेशक Groww का क्लाइंट है। बता दें कि कंपनी ने पहले ही SEBI से पब्लिक होने की मंजूरी ले ली थी और अब फाइनल DHRP फाइल करने की तैयारी में है।

कौन हैं कंपनी के बड़े निवेशक?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें