Get App

सरकार ने फिर से खोली AC और LED लाइट्स के लिए PLI स्कीम, 30 दिनों की विंडो में जानिए कौन कर सकता है आवेदन?

PLI Scheme: प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव यानी PLI स्कीम को अप्रैल 2021 में 'आत्मनिर्भर भारत' के दृष्टिकोण के तहत शुरू किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य देश में AC और LED लाइट्स के सब-असेंबली और कंपोनेंट्स के निर्माण को बढ़ावा देना है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 14, 2025 पर 2:33 PM
सरकार ने फिर से खोली AC और LED लाइट्स के लिए PLI स्कीम, 30 दिनों की विंडो में जानिए कौन कर सकता है आवेदन?
PLI स्कीम के इस फेज में नए और मौजूदा दोनों तरह के निवेशक आवेदन कर सकते हैं

PLI Scheme: सरकार ने एयर कंडीशनर (AC) और एलईडी लाइट्स जैसे व्हाइट गुड्स के लिए शुरू की गई प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना को फिर से खोलने जा रही है। निवेश और उद्योग प्रोत्साहन विभाग (DPIIT) ने गुरुवार को एक प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी। निवेशकों के लिए यह आवेदन विंडो 15 सितंबर से 14 अक्टूबर, 2025 तक, यानी पूरे 30 दिनों के लिए खुली रहेगी।

यह इस योजना के तहत चौथा फेज है, जिसकी शुरुआत सबसे पहले अप्रैल 2021 में की गई थी। अधिकारियों ने बताया कि यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि इंडस्ट्री से लगातार मांग आ रही थी कि उन्हें योजना के तहत प्रमुख कंपोनेंट्स के निर्माण में और निवेश करने का मौका दिया जाए।

कौन कर सकता है आवेदन और क्या हैं शर्तें?

PLI स्कीम के इस फेज में नए और मौजूदा दोनों तरह के निवेशक आवेदन कर सकते हैं। मौजूदा लाभार्थी चाहें तो हाई टारगेट वाले सेगमेंट में जाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, इस फेज में स्वीकृत होने वाले आवेदकों को योजना की शेष अवधि (FY29) के लिए ही प्रोत्साहन का लाभ मिलेगा। निवेश की कैटेगरी के आधार पर नए निवेशकों को अधिकतम दो साल और कुछ मौजूदा लाभार्थियों को केवल एक साल के लिए ही यह लाभ मिल सकता है। आवेदन केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें