Dealing Room Check: - आज के बिग स्टॉक्स और स्पॉटलाइट शेयर हिट रहे। चार्ट पर बेहद मजबूत नायिका के स्टॉक में करीब 4% का उछाल नजर आया। वहीं वहीं JP मॉर्गन की ओवरवेट रेटिंग से KAYNES टेक करीब 3 परसेंट भागा। दूसरे EMS शेयरों में भी जोरदार खरीदारी देखने को मिली। शॉर्ट सेलिंग फर्म VICEROY RESEARCH की रिपोर्ट के बाद वेदांता करीब 4 परसेंट नीचे गिर गया। FMCG शेयरों में अच्छी रौनक नजर आई। इंडेक्स करीब एक परसेंट मजबूत नजर आया। जेफरीज की बुलिश रिपोर्ट से HUL और वरुण बेवरेजेज 2-2 परसेंट ऊपर चढ़ गये। उधर इमामी का शेयर करीब 5 परसेंट उछल गया। इधर डीलर्स ने आज इटरनल (Eternal) और बायोकॉन (Biocon) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।