Dealing Room Check: - IT शेयरों में लगातार दूसरे दिन दबाव दिखाई दिया। इंडेक्स डेढ़ परसेंट से ज्यादा फिसला। इसके साथ ही डिफेंस शेयरों में मुनाफावसूली कायम दिखी। लेकिन कमजोर बाजार में फार्मा और रियल एस्टेट शेयरों में जोरदार तेजी नजर आई। इंडेक्स दो परसेंट से ज्यादा चढ़े। सरकारी बैंकों में भी रौनक देखने को मिली। पहली तिमाही में ओला का घाटा बढ़ा। आय आधी हुई लेकिन फिर भी स्टॉक 16 परसेंट ऊपर चढ़ गया। दूसरे न्यू एज शेयरों में भी रौनक दिखाई दी। इटरनल करीब 4 परसेंट दौड़ गया। जेएम फाइनेंशियल की बुलिश रिपोर्ट से केबल और वायर शेयरों में तेजी दिखी। KEI इंडस्ट्रीज और R R केबल में 3-4 परसेंट की तेजी दिखी। उधर पॉलीकैब में भी अच्छी मजबूती से कारोबार करता दिखा। इधर डीलर्स ने आज प्रेस्टीज एस्टेट्स (Prestige Estates) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।