Get App

निफ्टी के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है दिसंबर का महीना: एक्सपर्ट

निफ्टी इंडेक्स में नवंबर सीरीज का समापन गिरावट के साथ हुआ, जो मार्केट में सुस्ती की तरफ इशारा करता है। हालांकि, निफ्टी फ्यूचर्स रोलओवर में एक्शन एक अलग कहानी बयां करता है। इसमें 79.34% की तेज बढ़ोतरी देखने को मिली, जो पिछले महीने के 72.87 पर्सेंट के इस आंकड़े से ज्यादा है। साथ ही, रोलओवर का यह आंकड़ा 3 महीने (77.20%) और 6 महीने (75.75%) के एवरेज से ज्यादा है। रोलओवर में बढ़ोतरी यह दिखाती है कि ट्रे़डर्स अपने जोखिम की हेजिंग कर रहे हैं और कइयों का मानना है कि यह गिरावट जारी रहेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 01, 2024 पर 7:25 PM
निफ्टी के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है दिसंबर का महीना: एक्सपर्ट
शेयर बाजार बायर्स और सेलर्स के बीच की रस्साकशी में फंसा नजर आ रहा है।

धूपेश धमीजा, डेरिवेटिव एनालिस्ट, सैम्को सिक्योरिटीज

निफ्टी इंडेक्स में नवंबर सीरीज का समापन गिरावट के साथ हुआ, जो मार्केट में सुस्ती की तरफ इशारा करता है। हालांकि, निफ्टी फ्यूचर्स रोलओवर में एक्शन एक अलग कहानी बयां करता है। इसमें 79.34% की तेज बढ़ोतरी देखने को मिली, जो पिछले महीने के 72.87 पर्सेंट के इस आंकड़े से ज्यादा है। साथ ही, रोलओवर का यह आंकड़ा 3 महीने (77.20%) और 6 महीने (75.75%) के एवरेज से ज्यादा है। रोलओवर में बढ़ोतरी यह दिखाती है कि ट्रे़डर्स अपने जोखिम की हेजिंग कर रहे हैं और कइयों का मानना है कि यह गिरावट जारी रहेगी। हालांकि, आने वाले समय में उन्हें टर्निंग प्वाइंट की भी उम्मीद है।

दिसंबर सीरीज: एक शानदार शुरुआत

दिसंबर सीरीज की शुरुआत के साथ ही, निफ्टी में ओपन इंटरेस्ट के 1.29 करोड़ शेयर हैं, जो पिछली सीरीज के 1.16 करोड़ के मुकाबले ज्यादा है। ओपन इंटरेस्ट में बढ़ोतरी से संकेत मिलते हैं कि ट्रेडर्स आक्रामक तरीके से शॉर्ट पोजिशन ले सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें