Deepak Nitrite Shares: केमिकल इंटरमीडिएट्स कंपनी दीपक नाइट्राइट के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव है जिसके चलते इंट्रा-डे में यह 3% से अधिक टूट गया। बिकवाकी का यह दबाव घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के बेयरेश रुझान पर आया है जिसने इसके शेयरों की रेटिंग डाउनग्रेड कर दी है। आज बीएसई पर यह 3.48% की गिरावट के साथ ₹2027.75 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.79% टूटकर ₹2021.30 के भाव तक आ गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 1 अगस्त 2024 को यह ₹3168.65 के रिकॉर्ड हाई पर था जिससे 43.81% फिसलकर पिछले महीने 7 अप्रैल 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹1780.50 पर आ गया था।