Get App

Deepak Nitrite Shares: मोतालाल ओसवाल ने घटाई रेटिंग, फटाक से 3% टूट गया शेयर

Deepak Nitrite Shares: मार्च तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर दीपक नाइट्राइट के शेयर गुरुवार 29 मई को 6% से अधिक उछल गए थे। हालांकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसकी रेटिंग डाउनग्रेड की तो शेयर आज 3% से अधिक टूट गए। जानिए ब्रोकरेज फर्म ने इसकी रेटिंग क्यों घटाई है और टारगेट प्राइस क्या है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 30, 2025 पर 3:52 PM
Deepak Nitrite Shares: मोतालाल ओसवाल ने घटाई रेटिंग, फटाक से 3% टूट गया शेयर
किसी कमोडिटी केमिकल कंपनी के महंगे वैल्यूएशन के चलते Deepak Nitrite की रेटिंग मोतीलाल ओसवाल ने घटाकर सेल कर दी है।

Deepak Nitrite Shares: केमिकल इंटरमीडिएट्स कंपनी दीपक नाइट्राइट के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव है जिसके चलते इंट्रा-डे में यह 3% से अधिक टूट गया। बिकवाकी का यह दबाव घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के बेयरेश रुझान पर आया है जिसने इसके शेयरों की रेटिंग डाउनग्रेड कर दी है। आज बीएसई पर यह 3.48% की गिरावट के साथ ₹2027.75 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.79% टूटकर ₹2021.30 के भाव तक आ गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 1 अगस्त 2024 को यह ₹3168.65 के रिकॉर्ड हाई पर था जिससे 43.81% फिसलकर पिछले महीने 7 अप्रैल 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹1780.50 पर आ गया था।

Motilal Oswal ने क्यों घटाई Deepak Nitrite की रेटिंग?

किसी कमोडिटी केमिकल कंपनी के महंगे वैल्यूएशन के चलते दीपक नाइट्राइट की रेटिंग मोतीलाल ओसवाल ने घटाकर सेल कर दी है। इसका टारगेट प्राइस ₹1,650 पर फिक्स किया है। उम्मीद से खराब प्रदर्शन और कमजोर गाइडेंस के चलते ब्रोकरेज फर्म ने वित्त वर्ष 2026 के लिए ऑपरेटिंग प्रॉफिट के अनुमान में 10% और वित्त वर्ष 2027 के लिए 12% की कटौती कर दी है तो EPS को लेकर वित्त वर्ष 2026 के लिए 12% और वित्त वर्ष 2027 के लिए 11% की कटौती कर दी है। हालांकि ब्रोकरेज का कहना है कि आगे चलकर इन अनुमानों में और गिरावट का रिस्क है।

बाकी ब्रोकरेज फर्मों का क्या है रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें