Get App

Defence stocks : नाटो देश रक्षा खर्च में भारी बढ़त पर हुए सहमत, HAL और BEL के शेयरों को लगे पंख, डिफेंस इंडेक्स 1% भागा

Defence exports : घरेलू कंपनियों की तरफ से होने वाला डिफेंस एक्सपोर्ट 2028-29 तक 5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। वित्त वर्ष 2022-23 की तुलाना में वित्त वर्ष 2023-24 में डिफेंस एक्सपोर्ट में 32.5 फीसदी की बढ़त हुई है। इसको ध्यान में रखते हुए ये अनुमान लगाया गया है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 10:33 AM
Defence stocks : नाटो देश रक्षा खर्च में भारी बढ़त पर हुए सहमत, HAL और BEL के शेयरों को लगे पंख, डिफेंस इंडेक्स 1% भागा
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी भारतीय डिफेंस कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी आई है। शुरुआती कारोबार में इस शेयरों में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है

Defence Stocks : घरेलू डिफेंस कंपनियों के शेयरों में गुरुवार, 26 जून को तेजी देखने को मिल रही है। उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) के सहयोगियों ने 2035 तक अपने रक्षा खर्च को सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के पांच फीसदी तक बढ़ाने की योजना बनाई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कड़े दबाव के बाद नाटो देशों ने अपने रक्षा खर्च को सकल घरेलू उत्पाद के दो फीसदी से बढ़ा कर पांच फीसदी तक करने पर सहमति व्यक्त की है। इसके साथ ही किसी NATO देश पर हमला होने की स्थिति में एक-दूसरे की सहायता करने की "मजबूत प्रतिबद्धता" व्यक्त की है।

नाटो देशों की बैठक के फाइनल स्टेटमेंट में 32 नाटो नेताओं ने कहा है " सहयोगी देश 2035 तक अहम रक्षा जरूरतों के साथ-साथ रक्षा और सुरक्षा संबंधी खर्च पर हर साल सकल घरेलू उत्पाद का 5 फीसदी खर्च करेंगे, ताकि नाटो देशों के व्यक्तिगत और सामूहिक दायित्वों को पूरा किया जा सके"।

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

इस खबर के चलते हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी भारतीय डिफेंस कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी आई है। शुरुआती कारोबार में इस शेयरों में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है।। इसके अलावा, निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स में भी एक फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। आज के कारोबार में गार्डन रीच शिपबिल्डर्स, डीसीएक्स सिस्टम्स और भारत डायनेमिक्स में अच्छी तेजी नजर आ रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें