Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Market Today- तेल की कीमतों में पिछले दिन की तुलना में बढ़त जारी रही। अमेरिकी कच्चे तेल के स्टॉक में उम्मीद से अधिक गिरावट ने मजबूत मांग का संकेत दिया है। इस बीच निवेशक ईरान-इजराइल युद्ध विराम और मध्य पूर्व में स्थिरता को लेकर सतर्क बने हुए हैं
Stock Market : विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 25 जून को लगातार तीसरे दिन बिकवाली जारी रखी और 2,427 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने तीसरे दिन भी अपनी खरीदारी जारी रखी और उसी दिन 2,372 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
Market overview : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को बढ़त के साथ खुले हैं। आज सुबह थोड़ी देर पहले गिफ्ट निफ्टी बढ़त के साथ 25 306.50 के आसपास कारोबार करते हुए कुछ ऐसे ही संकेत दे रहा था। ईरान-इजराइल के बीच युद्धविराम के कारण कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई। शेयर मार्केट पर इसका अच्छा असर देखने को मिला। इसके चलते बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त दर्ज की गई और निफ्टी 25,200 से ऊपर पहुंच गया। अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर इंडेक्स कल बढ़त के साथ खुले थे। दिन के आगे बढ़ने के साथ-साथ इनकी तेजी बढ़ती दिखी थी। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए थे।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
गिफ्ट निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है,जो दिन की सकारात्मक शुरुआत का संकेत है। फिलहाल 8.55 बजे के आसपास ये 36.50 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 25,300 के स्तर पर नजर आ रहा है।
एशियाई बाजार
आज एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 0.15 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, निक्केई 1.04 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.07 फीसदी की बढ़त दिख रही। जबकि ताइवान का बाजार 0.41 फीसदी बढ़ कर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.36 फीसदी की कमोजरी के साथ ट्रेड कर रहा है। वहीं, कोस्पी में 2.08 फीसदी की गिरावट दिख रही है। शंघाई कम्पोजिट 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 3,458.76 के स्तर पर दिख रहा है।
अमेरिकी बाजार
अमेरिकी शेयर बाजारों को बुधवार को थोड़ी राहत मिली। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 106.59 अंक या 0.25% गिरकर 42,982.43 पर आ गया, एसएंडपी 500 0.02 अंक या 0.00% गिरकर 6,092.16 पर आ गया और नैस्डैक कंपोजिट 61.02 अंक या 0.31% बढ़कर 19,973.55 पर आ गया।
यूएस बॉन्ड यील्ड में नरमी
शुरुआती कारोबार में 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड मामूली गिरावट के साथ 4.29 फीसदी पर नजर आ रही है। जबकि 2-ईयर ट्रेजरी यील्ड 3.78 फीसदी पर दिख रही है।
गुरुवार को डॉलर गिरकर साढ़े तीन साल के नए निचले स्तर पर आ गया। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 97.49 के स्तर पर दिख रहा है।
FII और DII फंड फ्लो
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 25 जून को लगातार तीसरे दिन बिकवाली जारी रखी और 2,427 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने तीसरे दिन भी अपनी खरीदारी जारी रखी और उसी दिन 2,372 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
एशियन करेंसी
ताइवान डॉलर और चीन रेनमिनबी को छोड़कर दूसरी सभी एशियाई मुद्राओं ने 26 जून को दूसरे सत्र में तेजी हासिल की। जिसमें इंडोनेशियाई रुपिया सबसे अधिक फायदो में रहा, इसके बाद जापानी येन, फिलीपींस पेसो,दक्षिण कोरियाई वोन, मलेशियाई रिंगित, सिंगापुर डॉलर का नबंर रहा।
बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी के संकेत
बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी के संकेत मिल रहे हैं। जून सीरीज की मंथली एक्सपायरी के दिन गिफ्ट निफ्टी मजबूत दिख रहा है। एशियाई बाजार मिलेजुले दिख रहे हैं। हालांकि अमेरिकी बाजारों दबाव दिखा। लेकिन NVIDIA के दम पर नैस्डैक हरे निशान में बंद हुआ। NVIDIA का शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।
PB फिनटेक में 909 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील संभव, वन मोबीक्विक में बिक सकता है 8% हिस्सा
ब्लॉक विंडो में PB फिनटेक में आज करीब 900 करोड़ रुपए के बड़े सौदे संभव है। फाउंडर यशिश दहिया और आलोक बंसल 1.1% हिस्सा बेच सकते हैं। इस डील की शेयर फ्लोर प्राइस 1800 रुपए प्रति शेयर तय की गई है। वहीं मोबीक्विक सिस्टम में भी 8% हिस्सेदारी के लिए ब्लॉक डील संभव है। यह सौदा 8% तक के डिस्काउंट पर हो सकता है।
SBI की 25000 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी, यूनियन बैंक भी जुटाएगा फंड
SBI का 25000 करोड़ रुपये का QIP इश्यू सितंबर तक आ सकता है। सिटी ग्रुप, HSBC, मॉर्गन स्टैनली,कोटक लीड बैंकर हो सकते हैं। वहीं यूनियन बैंक की भी 6000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है।