Credit Cards

Market views : सेंसेक्स - निफ्टी में आज लगातार तीसरे दिन भी तेजी की उम्मीद, इन अहम स्तरों पर बनी रहे नजर

Stock market : भू-राजनीतिक तनाव कम होने से मार्केट सेंटीमेंट में सुधार हुआ है। इसके चलते बेंचमार्क इंडेक्सों में कल लगातार दूसरे कारोबारी सत्रों में तेजी का सिलसिला जारी रहा। ब्रॉडर मार्केट में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़त देखने को मिली

अपडेटेड Jun 26, 2025 पर 8:35 AM
Story continues below Advertisement
Nifty Trend : सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 56,300-56,500 के पास सपोर्ट है। इस जोन के आसपास डिमांड देखने को मिली है जो तेजी के रुझान को बनाए रखने में अहम भूमिका निभा रहा है

Share market : बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार,26 जून को बढ़त के साथ खुलने के संकेत दे रहे है। इजरायल और ईरान के बीच युद्ध विराम कायम है,जिससे ग्लोबल तनाव शांत हो रहा है। अब सभी की निगाहें सीनेट की बैंकिंग समिति के समक्ष अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल की गवाही पर टिकी हैं। इससे महंगाई, ब्याज दर और मूल्य स्थिरता के साथ विकास पर यूएसफेड के आगे के आउटलुक का अंदाजा लगाया जा सकता है।

अब से कुछ देर पहले गिफ्ट निफ्टी 0.2 फीसदी या 40 अंकों की बढ़त के साथ 25,296 पर कारोबार कर रहा था। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो भू-राजनीतिक तनाव कम होने के साथ ही बेंचमार्क इंडेक्सों में तेजी देखने को मिली थी। छोटे-मझोले शेयरों में भी तेजी थी। निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 1.42 फीसदी की बढ़त हुई थी। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 में 0.21 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। इंडिया VIX करीब 4 फीसदी गिरकर 13.10 पर आ गया,जो निवेशकों के बढ़ते आत्मविश्वास का संकेत है।

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 25 जून को बढ़कर 1.13 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.85 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।


बाजार के डर का पैमाना माने जाने वाले इंडिया VIX ने अपनी गिरावट को जारी रखा और 28 मार्च के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। कल यहा 4.98 फीसदी की गिरावट के साथ 12.96 पर आ गया। इससे तेजड़ियों को राहत मिली।

Market trend : 25300-25350 की रेंज पार होने पर जल्द ही निफ्टी में 25500-25600 का टारगेट मुमकिन

आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

24,750-24,700 के आस-पास का सपोर्ट ज़ोन लगातार मज़बूत डिमांड बेस के रूप में काम कर रहा है,जिससे तेज़ी का रुख बरकरार है। 25,000-24,900 के तत्काल सपोर्ट से ऊपर बने रहने से संकेत मिलता है कि निचले स्तरों मांग आ रही है। 25,300 अंक से ऊपर की एक मजबूत क्लोजिंग से तेज़ी की भावना और मजबूत होगी और निफ्टी के लिए 25,500 की ओर जाने का रास्ता खुल जाएगा। वहीं, अगर 24,700 का तत्काल सपोर्ट कायम नहीं रह पाता तो गिरावट बढ़ सकती है। हालांकि बाजार की मौजूदा बनावट गिरावट पर खरीदारी करने वाली है।

सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 56,300-56,500 के पास सपोर्ट है। इस जोन के आसपास डिमांड देखने को मिली है जो तेजी के रुझान को बनाए रखने में अहम भूमिका निभा रहा है। अगर बैंक निफ्टी 56,800-57,000 की बाधा को पार कर लेता है तो फिर इसमें 57,700 का लेवल देखने को मिल सकता है। बैंक निफ्टी जब तक 56,000-56,300 के सपोर्ट को बचाए रखने में कामयाब रहेगा, तब तक इसमें तेजी की संभावना कायम रहेगी। हालांकि, 56000 से नीचे जाने पर कमजोरी बढ़ सकती है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।