Defence Stocks: 6 डिफेंस शेयर, जो दे सकते हैं तगड़ा रिटर्न! इस एनालिस्ट्स ने दी दांव लगाने की सलाह

Defence Stocks: ब्रोकरेज फर्म Nirmal Bang की रिसर्च एनालिस्ट ज्योति गुप्ता का कहना है कि कम से कम 6 डिफेंस शेयर हैं, जो आने वाले समय में सेंसेक्स और निफ्टी को आउटपरफॉर्म कर सकते हैं और निवेशकों को एक शानदार रिटर्न दिला सकते हैं। ज्योति गुप्ता ने जिस शेयर पर सबसे अधिक भरोसा जताया है, वह है हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, यानी HAL

अपडेटेड Apr 30, 2025 पर 6:43 PM
Story continues below Advertisement
Defence Stocks: HAL की ऑर्डर बुक फिलहाल ₹1.8 लाख करोड़ तक पहुंच गई है

Defence Stocks: भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ने के साथ ही शेयर बाजार में इस समय डिफेंस सेक्टर की कंपनियां एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत का डिफेंस सेक्टर अब तेजी से उड़ान भरने को तैयार है। सरकार की ओर से डिफेंस सेक्टर पर बढ़ते खर्च और ग्लोबल स्तर पर बदलते जियोपॉलिटिकल हालात इस सेक्टर को नई ऊंचाईयों पर पहुंचा सकती है। ब्रोकरेज फर्म Nirmal Bang की रिसर्च एनालिस्ट ज्योति गुप्ता का कहना है कि कम से कम 6 डिफेंस शेयर हैं, जो आने वाले समय में सेंसेक्स और निफ्टी को आउटपरफॉर्म कर सकते हैं और निवेशकों को एक शानदार रिटर्न दिला सकते हैं।

ज्योति गुप्ता ने जिस शेयर पर सबसे अधिक भरोसा जताया है, वह है हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, यानी HAL। उन्होंने कहा कि HAL की ऑर्डर बुक फिलहाल ₹1.8 लाख करोड़ तक पहुंच गई है और FY27 तक इसमें भी अधिक उछाल देखने को मिल सकता है। उन्होंने कहा कि हम कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ सिर्फ 14% तक रहने का अनुमान लगाया है, लेकिन यह 30–40% तक भी जा सकती है।

निर्मल बंग की ज्योति गुप्ता ने इसके अलावा सोलार इंडस्ट्रीज के शेयर को भी अपने टॉप पिक में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि यह भारत की इकलौती कंपनी है, जो वॉरहेड्स और इनीशिएशन सिस्टम्स बनाती है। कंपनी ने ₹13,500 करोड़ की ऑर्डर बुक का जिक्र किया था, लेकिन ये पहले ही ₹15,000 करोड़ पार कर चुकी है।


सोलार इंडस्ट्रीज कई बड़ी कंपनियों को सप्लाई करती है, जिसमें भारत डायनेमिक्स और लार्सन एंड टुब्रो (L&T) शामिल हैं। इसके अलावा अदाणी ग्रुप का नाम भी भविष्य में इस लिस्ट में शामिल हो सकता है। ज्योति गुप्ता ने बताया कि पहले इस कंपनी की डिलीवरी टाइमलाइन 8-10 साल की होती थी, लेकिन अब वो घटकर 2-4 साल रह गई है। जो बताता है कि कंपनी लगातार अपनी क्षमताएं बढ़ा रही है।

ज्योति गुप्ता की लिस्ट तीसरा स्टॉक्स हैं, BEML यानी भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड। उन्होंने कहा कि यह कंपनी फिलहाल एग्जिक्यूशन में कुछ देरी का सामना कर रही है, लेकिन मौजूदा वित्त वर्ष में इसके टर्नअराउंड की पूरी उम्मीद है। ये वही कंपनी है जो भारत डायनेमिक्स को मिसाइलों की तैनाती के लिए लॉन्चिंग सिस्टम सप्लाई करती है। ऐसे में इन दोनों कंपनियों की साझेदारी भी इस स्टॉक को आगे फायदा पहुंचा सकती है।

ज्योति गुप्ता ने कहा कि वह डिफेंस सेक्टर की कुल 9 कंपनियों को कवर करती है। इसमें से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और भारत डायनेमिक्स 2 ऐसे स्टॉक्स हैं, जिनके ग्रोथ के मोर्चे पर हैरान करने की संभावना सबसे ज्यादा है। हालांकि उन्होंने ज्यादा स्थिर रिटर्न के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को चुनने की सलाह दी है।

ज्योति गुप्ता ने इसके अलावा डेटा पैटर्न्स को छुपा रुस्तम स्टॉक बताया है। उन्होंने कहा पिछले तीन तिमाहियों से कमजोर प्रजर्शन के बाद, अब इसमें तेज रिकवरी की उम्मीद है।

लिस्ट में आखिरी नाम है मझगांव डॉक का। मझगांव डॉक के बारे में ज्योति गुप्ता का कहना है कि यहां पर बड़े डिफेंस ऑर्डर का बंटवारा तकनीकी क्षमताओं और बुनियादी ढांचे पर निर्भर करेगा। मझगांव डॉक का मुकाबला गार्डन रीच शिपबिल्डर्स और लार्सन एंड टुब्रो के साथ है। हालांकि कंपनी का ऑर्डर बुक पाइपलाइन अभी भी काफी बड़ा है। मझगांव डॉक की तकनीकी क्षमता और इंफ्रास्ट्रक्चर इसे आगे रख सकते हैं।

ज्योति गुप्ता बताती हैं कि डिफेंस सेक्टर की कंपनियों में आई हालिया गिरावट कोई फंडामेंटल कमजोरी नहीं, बल्कि प्रॉफिट बुकिंग का नतीजा थीं और अब इनमें एक बार फिर से तेजी देखी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल सरकार ने ₹2 लाख करोड़ के 193 रक्षा कॉन्ट्रैक्ट्स साइन किए हैं। साल 2030 तक यह ऑर्डर बुक ₹3 लाख करोड़ तक पहुंच सकती है, और ग्रोथ रेट 25–30% तक जा सकती है।

उन्होंने कहा कि डिफेंस कंपनियों की ऑर्डर बुक से जुड़े जो ऑर्डर पब्लिक डोमेन में हैं, असली आंकड़े उससे अधिक हो सकते हैं। जैसे-जैसे execution तेज़ होगा, इन कंपनियों के रेवेन्यू और डिलीवरी आंकड़े चौंकाने वाले हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Stock Markets: सेंसेक्स लाल निशान में बंद, स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी टूटा, हुआ ₹3 लाख करोड़ का घाटा

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।