भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), डेटा पैटर्न्स लिमिटेड और सोलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड जैसे डिफेंस स्टॉक्स के लिए मार्च का महीना अच्छा रहने वाला है। इसकी वजह है कि इन शेयरों में हाल ही में आए करेक्शन ने इन्हें काफी आकर्षक बना दिया है। यह मानना है ब्रोकरेज फर्म फिलिप कैपिटल का। आकर्षक वैल्यूएशन और मजबूत इन-हाउस डेवलपमेंट कैपेबिलिटीज के कारण फिलिप कैपिटल इन शेयरों पर बुलिश है। ब्रोकरेज इन शेयरों में 108% तक की बढ़त आने की गुंजाइश देख रही है।