Get App

BEL, HAL, डेटा पैटर्न्स जैसे डिफेंस स्टॉक्स में आ सकती है 108% तक तेजी, हाल के करेक्शन ने बनाया आकर्षक

Defence Stocks: रूस की ओर से संभावित हमले से खुद को बचाने के लिए यूरोपीय देशों द्वारा अपने-अपने रक्षा खर्च में बड़े एलोकेशन की घोषणा के बाद इस सप्ताह डिफेंस शेयरों में तेजी आई। भारत वर्तमान में 100 से अधिक देशों को डिफेंस इक्विपमेंट एक्सपोर्ट करता है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Mar 07, 2025 पर 8:18 PM
BEL, HAL, डेटा पैटर्न्स जैसे डिफेंस स्टॉक्स में आ सकती है 108% तक तेजी, हाल के करेक्शन ने बनाया आकर्षक
भारत डायनेमिक्स के शेयरों ने इस सप्ताह निफ्टी मिडकैप इंडेक्स पर सबसे अच्छा प्रदर्शन किया।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), डेटा पैटर्न्स लिमिटेड और सोलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड जैसे डिफेंस स्टॉक्स के लिए मार्च का महीना अच्छा रहने वाला है। इसकी वजह है कि इन शेयरों में हाल ही में आए करेक्शन ने इन्हें काफी आकर्षक बना दिया है। यह मानना है ब्रोकरेज फर्म फिलिप कैपिटल का। आकर्षक वैल्यूएशन और मजबूत इन-हाउस डेवलपमेंट कैपेबिलिटीज के कारण फिलिप कैपिटल इन शेयरों पर बुलिश है। ब्रोकरेज इन शेयरों में 108% तक की बढ़त आने की गुंजाइश देख रही है।

Bharat Electronics

फिलिप कैपिटल ने इस नवरत्न पीएसयू के शेयर के लिए टारगेट प्राइस ₹390 और रेटिंग "बाय" दी है। यह टारगेट प्राइस मौजूदा स्तरों से 41% ज्यादा है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि मार्च महीने के अंत तक ₹12,000 करोड़ तक के ऑर्डर्स को फाइनल कर लिया जाएगा। ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने भी कुछ इसी तरह की बात कही है। ब्रोकरेज का कहना है कि अगर कंपनी महीने के अंत तक ₹12,000 करोड़ के ऑर्डर हासिल कर लेती है, तो BEL वित्तीय वर्ष 2025 के ₹25,000 करोड़ के अपने ऑर्डर इनफ्लो गाइडेंस के लक्ष्य को हासिल करने में सक्षम होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें