Defence stocks: डिफेंस कंपनियों के शेयरों में आज 4 दिसंबर को तगड़ी तेजी देखने को मिली। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स जैसे शेयर 5% तक उछल गए। वहीं भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और भारत डायनेमिक्स जैसे शेयर 2-3% तक चढ़ गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुआई वाली डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने 21,772 करोड़ रुपये से अधिक के 5 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। इन प्रस्तावों की मंजूरी से डिफेंस कंपनियों के ऑर्डर बुक को मजबूती मिलने की संभावना है। इस वजह से इन कंपनियों के शेयरों में खरीदारी का जोर देखा गया।