Get App

Defence Stocks : रक्षा मंत्री ने किया ऐलान, अगले 5 साल में दोगुने से ज्यादा बढ़ जाएगा डिफेंस एक्सपोर्ट

Defence Shares : भारतीय कंपनियां इस समय 100 से ज्यादा देशों को इक्विपमेंट एक्सपोर्ट कर रही हैं। मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए डेडिकेटेड कॉरिडोर बनाए गए हैं। अब कंपनियों का फोकस UAV,AI और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध पर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 10, 2025 पर 3:14 PM
Defence Stocks : रक्षा मंत्री ने किया ऐलान, अगले 5 साल में दोगुने से ज्यादा बढ़ जाएगा डिफेंस एक्सपोर्ट
भारत ने फिलीपींस को BrahMos मिसाइल एक्सपोर्ट करने के लिए करार किया है। इंडोनेशिया के साथ भी BrahMos मिसाइल के एक्सपोर्ट पर बात जारी है

Defence Exports : डिफेंस सेक्टर आज बाजार के फोकस में है। दरअसल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज एलान किया है कि अगले 5 साल में डिफेंस एक्सपोर्ट दोगुने से ज्यादा बढ़ जाएगा। रक्षा मंत्री ने कहा है कि भारत डिफेंस सेक्टर में इंपोर्टर से एक्सपोर्टर बन गया है। अगले 5 साल में भारत 50,000 करोड़ रुपए का डिफेंस एक्सपोर्ट करेगा। आज बंगलुरू में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐलान किया है कि इस साल डिफेंस कंपनियां 21,000 करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट करेंगी। देश डिफेंस प्रोडक्ट के मामले में इंपोर्टर से आत्मनिर्भर और आत्मनिर्भर से एक्सपोर्टर बन गया है।

कहां से डिफेंस एक्सपोर्ट को मिल रही शक्ति

मोदी सरकार हर साल डिफेंस का बजट बढ़ा रही है। वित्त वर्ष 2026 के लिए बजट में 6.81 लाख करोड़ रुपए (9.53% ज्यादा) का आवंटन किया गया है। मोदी सरकार का घरेलू कंपनियों से ज्यादा खरीद पर फोकस है। इसके लिए सरकार ने 1138 डिफेंस आइटम की निगेटिव लिस्ट बनाई है। मोडर्नाइडेशन, R&D पर आवंटन बढ़कर आत्मनिर्भर बनने पर बड़ा फोकस है। भारतीय कंपनियां इस समय 100 से ज्यादा देशों को इक्विपमेंट एक्सपोर्ट कर रही हैं। मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए डेडिकेटेड कॉरिडोर बनाए गए हैं। अब कंपनियों का फोकस UAV, AI और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध पर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें