Defence Exports : डिफेंस सेक्टर आज बाजार के फोकस में है। दरअसल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज एलान किया है कि अगले 5 साल में डिफेंस एक्सपोर्ट दोगुने से ज्यादा बढ़ जाएगा। रक्षा मंत्री ने कहा है कि भारत डिफेंस सेक्टर में इंपोर्टर से एक्सपोर्टर बन गया है। अगले 5 साल में भारत 50,000 करोड़ रुपए का डिफेंस एक्सपोर्ट करेगा। आज बंगलुरू में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐलान किया है कि इस साल डिफेंस कंपनियां 21,000 करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट करेंगी। देश डिफेंस प्रोडक्ट के मामले में इंपोर्टर से आत्मनिर्भर और आत्मनिर्भर से एक्सपोर्टर बन गया है।