Get App

Defence Stocks: डिफेंस सेक्टर में बनेगा पैसा, इन स्टॉक्स पर दांव लगाने से हो सकती है तगड़ी कमाई

इनवैसेट पीएमएस के अनिरुद्ध गर्ग ने कहा कि अच्छी खबरों का असर डिफेंस कंपनियों के शेयरों पर पहले ही पड़ चुका है। इसके बावजूद इस सेक्टर का आउटलुक पॉजिटिव बना हुआ है। सरकार डिफेंस कैपेसिटी को बढ़ा रही है। खासकर सरकार का जोर नेवी और मिसाइल सिस्टम को आधुनिक बनाने पर है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 02, 2025 पर 10:18 AM
Defence Stocks: डिफेंस सेक्टर में बनेगा पैसा, इन स्टॉक्स पर दांव लगाने से हो सकती है तगड़ी कमाई
Bharat Dynamics (BDL) के आकाश मिसाइल सिस्टम ने गजब की मारक क्षमता दिखाई है। हाल में पाकिस्तान के साथ युद्ध जैसी स्थिति में आकाश ने दुश्मन देश के ड्रोन हवा में मार गिराए।

इंडियन मार्केट्स अप्रैल के अपने निचले स्तर से काफी रिकवर कर चुके हैं। हालांकि, पिछले कई दिनों से बाजार के प्रमुख सूचकांक सीमित दायरे में दिख रहे हैं। एक दिन बाजार में अच्छी तेजी आती है तो दूसरे दिन तेज गिरावट आती है। 2 जून को शु्रुआती कारोबार में मार्केट पर दबाव दिखा। सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 0.90 फीसदी तक गिरावट दिखी। मार्केट के माहौल को समझने और निवेश के मौकों के बारे में जानने के लिए मनीकंट्रोल ने इनवैसेट पीएमएस के अनिरुद्ध गर्ग से बातचीत की। गर्ग ने आगे मार्केट की चाल के बारे में कई बातें बताईं।

उभरते बाजारों में इंडिया विदेशी निवेशकों की पहली पसंद होगा

गर्ग ने कहा कि भारत उभरते बाजारों में विदेशी निवेशकों (Foreign Investors) के लिए पहली पसंद बना रहेगा। उन्होंने इसकी वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि डॉलर इंडेक्स में बड़ी कमजोरी आई है। इससे एक तरफ कैपिटल की कॉस्ट घटी है तो दूसरी तरफ विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) के लिए उभरते बाजार काफी अट्रैक्टिव हो गए हैं। इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अर्निंग्स ग्रोथ भी अच्छी रहने की उम्मीद है। सरकार ने डिफेंस के आधुनिकीकरण पर फोकस बढ़ाया है। इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी सरकार को जोर बना हुआ है। इससे इकोनॉमी को सपोर्ट मिलेगा।

लंबी अवधि के लिहाज से डिफेंस सेक्टर का आउटलुक पॉजिटिव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें