इंडियन मार्केट्स अप्रैल के अपने निचले स्तर से काफी रिकवर कर चुके हैं। हालांकि, पिछले कई दिनों से बाजार के प्रमुख सूचकांक सीमित दायरे में दिख रहे हैं। एक दिन बाजार में अच्छी तेजी आती है तो दूसरे दिन तेज गिरावट आती है। 2 जून को शु्रुआती कारोबार में मार्केट पर दबाव दिखा। सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 0.90 फीसदी तक गिरावट दिखी। मार्केट के माहौल को समझने और निवेश के मौकों के बारे में जानने के लिए मनीकंट्रोल ने इनवैसेट पीएमएस के अनिरुद्ध गर्ग से बातचीत की। गर्ग ने आगे मार्केट की चाल के बारे में कई बातें बताईं।