दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने भारतपे (BharatPe) के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और को-फाउंडर, अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) और उनकी पत्नी माधुरी जैन (Madhuri Jain) को अमेरिका जाने से पहले 80 करोड़ रुपये की सिक्योरिटी जमा करने का निर्देश दिया है। अशनीर की पत्नी माधुरी भी भारतपे में ह्यूमन रिसोर्सेज डायरेक्टर के पद पर थीं। हालांकि भ्रष्टाचार और कॉरपोरेट गवर्नेंस से जुड़े लंबे विवाद के बाद ग्रोवर दंपत्ति को कंपनी से निकाल दिया था। हाईकोर्ट ने शुक्रवार 24 मई को जारी आदेश में कहा कि ग्रोवर दंपत्ति को किसी प्रॉपर्टी के जरिए यह 80 करोड रुपये की सिक्योरिटी देनी है।