Delhivery Block Deal: जिस ब्लॉक डील के चलते डेल्हीवरी के शेयर गुरुवार 26 जून को धड़ाम से गिर गए थे, उसमें मॉर्गन स्टैनले (Morgan Stanley) समेत कुछ दिग्गज निवेशकों ने शेयर खरीदे हैं। कुछ घरेलू म्युचुअल फंड्स ने भी ब्लॉक डील के तहत शेयर खरीदे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो ब्लॉक डील के चलते शेयर दिन के आखिरी में बीएसई पर शेयर 0.82% की गिरावट के साथ ₹384.95 पर बंद हुए थे। हालांकि इंट्रा-डे में यह 1.84% फिसलकर ₹381.00 (Delhivery Share Price) तक आ गया था। ब्लॉक डील प्रति शेयर ₹₹387 के औसत भाव पर हुई थी।