Delhivery Share Price: कमजोर नतीजे के बावजूद सात दिन में 14% चढ़ गए शेयर, निवेश के लिए अपनाएं ये स्ट्रैटजी

दिसंबर तिमाही नतीजे आने के बाद से देश की अहम लॉजिस्टिक और सप्लाई चेन कंपनी डेल्हीवरी के शेयर अब तक 14 फीसदी चढ़ चुके हैं। इसके नतीजे 10 फरवरी को जारी हुए थे। डेल्हीवरी आज 5.53 फीसदी चढ़कर इंट्रा-डे में 358.70 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गया। दिसंबर तिमाही में कंपनी का घाटा सालाना आधार पर बढ़ा है, इसके बावजूद शेयरों की खरीदारी का रुझान दिख रहा है

अपडेटेड Feb 21, 2023 पर 1:57 PM
Story continues below Advertisement
दिसंबर 2023 तिमाही में बेमौसम बारिश के चलते Delhivery का कारोबार प्रभावित हुआ। इसके अलावा नेटवर्क ऑप्टिमाजेशन ने भी असर डाला। इस वजह से दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़ा।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    दिसंबर तिमाही नतीजे आने के बाद से देश की अहम लॉजिस्टिक और सप्लाई चेन कंपनी डेल्हीवरी के शेयर अब तक 14 फीसदी चढ़ चुके हैं। इसके नतीजे 10 फरवरी को जारी हुए थे। डेल्हीवरी आज 5.53 फीसदी चढ़कर इंट्रा-डे में 358.70 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गया। दिसंबर तिमाही में कंपनी का घाटा सालाना आधार पर बढ़ा है, इसके बावजूद शेयरों की खरीदारी का रुझान दिख रहा है। ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भी इसके टारगेट प्राइस में कटौती की है लेकिन खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है।

    ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए 425 रुपये का टारगेट प्राइस (Delhivery Target Price) फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से करीब 21 फीसदी अपसाइड है। डेल्हीवरी के शेयर अभी बीएसई पर 2.97 फीसदी के उछाल के साथ 350 रुपये के भाव (Delhivery Share Price) पर हैं। इसके शेयर अभी 482 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 27 फीसदी डिस्काउंट पर है। डेल्हीवरी की घरेलू मार्केट में 24 मई 2022 को लिस्टिंग हुई थी।

    Delhivery Q3 Results: शुद्ध घाटा बढ़कर 196 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू में 8.5% की आई गिरावट

    Delhivery के लिए कैसी रही दिसंबर तिमाही


    सालाना आधार पर कंपनी का दिसंबर तिमाही में घाटा बढ़ गया और इनकम भी फिसल गई। हालांकि तिमाही आधार पर स्थिति थोड़ी बेहतर है। दिसंबर 2022 तिमाही में डेल्हीवरी को 195.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था जबकि एक साल पहले की समान तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2021 में 127 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। सितंबर 2022 तिमाही में कंपनी को 254 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

    Airtel की इस स्ट्रैटजी पर Morgan Stanley ने दी ओवरवेट रेटिंग, Goldman ने हर गिरावट को बताया मौका

    ब्रोकरेज ने खरीदारी को रेटिंग को रखा बरकरार

    दिसंबर 2023 तिमाही में बेमौसम बारिश के चलते Delhivery का कारोबार प्रभावित हुआ। इसके अलावा नेटवर्क ऑप्टिमाजेशन ने भी असर डाला। इस वजह से दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़ा। इस वजह से दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़ा। हालांकि मैनेजमेंट का मानना है कि अब स्थिति सुधर रही है, इसके अलावा जहां स्थिति बेहतर नहीं हैं, वहां कांट्रैक्ट्स को फिर से तैयार किया जा रहा है। मैनेजमेंट को मार्च 2023 तिमाही बेहतर होने के आसार दिख रहे हैं। इस वजह से आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने डेल्हीवरी की खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। हालांकि कारोबार में सुस्ती के चलते इसका टारगेट प्राइस 460 रुपये से घटाकर 425 रुपये कर दिया है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।