Get App

Delhivery Share Price: डेल्हीवरी में क्यों लगाएं पैसे, ब्रोकरेज ने गिनाई पांच वजहें, शेयर आज रिकॉर्ड निचले स्तर पर

Delhivery Share Price: दिग्गज लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवरी के शेयर इसी साल 24 मई को घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए थे

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 21, 2022 पर 1:02 PM
Delhivery Share Price: डेल्हीवरी में क्यों लगाएं पैसे, ब्रोकरेज ने गिनाई पांच वजहें, शेयर आज रिकॉर्ड निचले स्तर पर
घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने Delhivery में निवेश के लिए पांच वजहें गिनाई हैं।

Delhivery Share Price: दिग्गज लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवरी के शेयर इसी साल 24 मई को घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए थे। आईपीओ निवेशकों की इसने तगड़ी कमाई कराई लेकिन फिर इसके शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई से करीब 107 फीसदी फिसल गए। एक महीने में यह करीब 10 फीसदी टूट चुका है। फिलहाल यह इश्यू प्राइस से भी नीचे ट्रेड हो रहा है। हालांकि बाजार के जानकारों का मानना है कि इसमें निवेश का यह सुनहरा मौका है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में पांच कारण भी गिनाएं है कि डेल्हीवरी में निवेश क्यों करें। ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए 460 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से 32 फीसदी अपसाइड है। ब्रोकरेज फर्म ने इसकी रेटिंग को बिक्री से अपग्रेड कर खरीदारी किया है।

Delhivery में निवेश करने की पांच वजहें

घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश के लिए पांच वजहें गिनाई हैं। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक डेल्हीवरी का कॉस्ट स्ट्रक्चर्स पियर्स यानी इंडस्ट्री की अन्य कंपनियों के मुकाबले सबसे कम है। तकनीकी और भरोसे के मामले में भी कंपनी आगे है जोकि सुरक्षित डिलीवरी के लिए जरूरी है। ब्रोकरेज फर्म ने तीसरी वजह के रूप में मैनेजमेंट को रखा है जो सही समय पर कंपनी के हित में फैसले लेता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें