Delhivery Share Price: दिग्गज लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवरी के शेयर इसी साल 24 मई को घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए थे। आईपीओ निवेशकों की इसने तगड़ी कमाई कराई लेकिन फिर इसके शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई से करीब 107 फीसदी फिसल गए। एक महीने में यह करीब 10 फीसदी टूट चुका है। फिलहाल यह इश्यू प्राइस से भी नीचे ट्रेड हो रहा है। हालांकि बाजार के जानकारों का मानना है कि इसमें निवेश का यह सुनहरा मौका है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में पांच कारण भी गिनाएं है कि डेल्हीवरी में निवेश क्यों करें। ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए 460 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से 32 फीसदी अपसाइड है। ब्रोकरेज फर्म ने इसकी रेटिंग को बिक्री से अपग्रेड कर खरीदारी किया है।