Get App

Delhivery के शेयरों ने छुआ नया ऑल-टाइम हाई, IPO प्राइस से अब तक 25% की आई उछाल

Delhivery के शेयरों की कीमत गुरुवार को BSE पर 617 रुपये पर पहुंच गई, जो लिस्टिंग के बाद इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 02, 2022 पर 2:44 PM
Delhivery के शेयरों ने छुआ नया ऑल-टाइम हाई, IPO प्राइस से अब तक 25% की आई उछाल
Delhivery के शेयर 24 मई 2022 को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुए थे

Delhivery Shares: डेल्हीवेरी लिमिटेड के शेयरों की कीमत गुरुवार को कारोबार के दौरान BSE पर 617 रुपये के स्तर पर पहुंच गई, जो लिस्टिंग के बाद से इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। डेल्हीवेरी के शेयर 24 मई 2022 को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुए थे। पिछले एक हफ्ते में इसके शेयरों में 13 फीसदी से अधिक की उछाल आई है।

गुरुग्राम मुख्यालय वाली Delhivery ने लिस्टिंग के बाद सोमवार को अपनी पहली तिमाही नतीजों का ऐलान किया। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका घाटा 119.8 करोड़ रहा है। हालांकि इस दौरान कंपनी की आमदनी दोगुने से अधिक बढ़कर 2,071 करोड़ रुपये रही, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,031 करोड़ रुपये था।

Delhivery का मार्च तिमाही में EBITDA (अर्निंग्स बिफोर इंटरेस्ट, टैक्सेज, डेप्रिसिएशन और एमॉर्टाइजेशन) 72 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने कहा कि उसे अगले 6 से 6 तिमाही में अपने कैश फ्लो के पॉजिटिव होने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें